Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

समीक्षा अधिकारी परीक्षा का पेपर आउट, अभ्यर्थियों ने किया हंगामा, परीक्षा निरस्त

Paper out of review officer examination

Paper out of review officer examination

जिले में विधान परिषद सचिवालय के समीक्षा अधिकारी की परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने भटहट क्षेत्र के एक सेंटर गुलाबी देवी इंटर कॉलेज में जमकर हंगामा किया। अभ्यर्थियों ने तय समय से आधे घंटे बाद प्रश्नपत्र वितरित करने के साथ ही पेपर आउट होने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली। डीएम ने उच्चाधिकारियों से बात कर परीक्षा को निरस्त करा दिया।

गुलरिहा थाना क्षेत्र के ग्राम इस्लामपुर में स्थित गुलाबी देवी इंटर कालेज में रविवार को विधान परिषद सचिवालय में समीक्षा अधिकारी पद के लिए परीक्षा होनी थी। इस केन्द्र पर 475 परिक्षार्थी पंजीकृत रहे। परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दिल्ली की एक प्राइवेट एजेंसी की थी। परीक्षा के लिए सुबह आठ बजे ही अभ्यर्थियों को तलब किया गया था। परीक्षा पहली पाली में सुबह नौ बजे से 11 बजे तक होनी थी। समय से अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर पहुंच गए। केंद्र संचालकों ने कुछ छात्रों को अलग कमरे में बैठा कर परीक्षा दिलाने की कोशिश की। इतना ही नहीं केन्द्र पर दूसरे छात्रों को परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद तक पेपर नहीं दिया गया। इसके बाद परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों ने पेपर आउट होने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया।

लंका प्रीमियर लीग में इस टीम के कप्तान बनाए गए शाहिद अफरीदी

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे गुलरिहा थानेदार ने समझाने का प्रयास किया मगर हंगामा जारी रहा। इसपर मौके पर पहुंचे डीएम. के. विजयेंद्र पांडियन और एसएसपी जोगेंद्र ने पूरी जानकारी ली। इसके बाद डीएम ने विधान परिषद के प्रमुख सचिव से फोन पर बात कर पूरी जानकारी दी । इसके बाद संबंधित परीक्षा केंद्र समेत जिले के सभी 14 केंद्रों पर परीक्षा निरस्त कर दी गई। अब दोबारा परीक्षा होगी। जिला प्रशासन का दावा है कि उन्हें भी परीक्षा केंद्रों की जानकारी नहीं थी।

प्राइवेट एजेंसी परीक्षा संचालित करा रही थी। इसके लिए मजिस्ट्रेट की मांग नहीं की गई थी वर्ना किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होती। उधर, देर से प्रश्नपत्र बांटने के मामले में डीएम ने केंद्र प्रभारी की भूमिका संदिग्ध बताते हुए मामले की जांच कराकर कार्रवाई के लिए प्रमुख सचिव से अनुरोध किया है।

एसजीपीजीआई लखनऊ बना देश का तीसरा सर्वश्रेष्ठ सरकारी अस्पताल, सर्वे में खुलासा

डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि परीक्षार्थियों के हंगामे के बाद विधान सभा सचिवालय के विभिन्न पदों के लिए रविवार को आयोजित परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। एक सेंटर पर आधे घंटे देर से प्रश्नपत्र बंटने के बाद परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल उठने लगे थे।

अभ्यर्थी पेपर लीक होने का भी आरोप लगा रहे हैं। जहां हंगामा हुआ, वह सेंटर पहले से ही दागी है। विधान सभा के प्रमुख सचिव से फोन पर बात कर पूरे मामले की जानकारी दी गई, जिसके बाद उन्होंने परीक्षा निरस्त करने की घोषणा की। इस पूरे मामले की जांच कराने के लिए भी प्रमुख सचिव से अपील की गई है।

Exit mobile version