Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

’24 घंटे में कभी भी…’, पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग से फिर मिली धमकी

Pappu Yadav

Pappu Yadav

पटना। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) को लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) से एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी में कहा गया है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोग पप्पू यादव के बेहद करीब पहुंच चुके हैं और कभी भी उनकी हत्या की जा सकती है। धमकी मे कहा गया है कि 24 घंटे के अंदर जान से मार दिया जाएगा।

पप्पू यादव (Pappu Yadav) को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े एक व्यक्ति से पहले भी इसी तरह की धमकी मिली ती और अब एक बाद फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। पिछले मामले में धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने बाद में पूर्णिया से गिरफ्तार कर लिया था।

धमकी के बाद गिफ्ट मिली थी लैंड क्रूजर

आपको बता दें कि पप्पू यादव (Pappu Yadav) को पहले भी इसी तरह की घमकी मिली थी। लगातार मिल रही धमकियों के बाद उनके एक करीबी दोस्त ने उन्हें बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर गिफ्ट दी थी।

यह लैंड क्रूजर पप्पू यादव के पुर्णिया स्थित अर्जुन भवन कार्यालय में 25 नवंबर की देर रात पहुंची थी। पप्पू यादव ने ऐलान किया कि जो लैंड क्रूजर गाड़ी उन्हें गिफ्ट में मिली है उसे रॉकेट लांचर भी उड़ा नहीं सकता है।

घर की सुरक्षा बढ़ाई

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हत्या के बाद से पप्पू यादव (Pappu Yadav) को लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर जान से मारने की धमकी मिल रही है। पूर्णिया में स्थित उनके आवास अर्जुन भवन को उड़ाने तक की धमकी दी गई है।

तिरंगे के अपमान का बदला, इस अस्‍पताल ने किया बांग्लादेशियों का इलाज करने से इंकार

पूर्णिया में पप्पू यादव के आवास अर्जुन भवन को सुरक्षा की दृष्टि से और मजबूत बनाने के लिए वहां पिछले दिनों आर्म्स डिटेक्टर डोर लगाया गया है और किसी को भी बिना तलाशी के अंदर आवास में घुसने की इजाजत नहीं है।

Exit mobile version