Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मोहना ठाकुर को मारने वाले को मिलेगा 2 लाख का इनाम, पूर्व सांसद ने किया ऐलान

Pappu Yadav

Pappu Yadav

कटिहार। जाप सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कटिहार के बरारी के दियारा में किसानों व मजदूरों के समर्थन में आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन तत्काल कुख्यात अपराधी मोहना ठाकुर को गिरफ्तार करे। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि मोहना ठाकुर को प्रशासन का संरक्षण मिला हुआ है, तभी गैंगवार में निर्दोष गरीबों की जान ले रहा है। उसे पुलिस या जो भी मार देगा, उसको 2 लाख का इनाम दिया जाएगा।

बता दें कि बरारी थाना क्षेत्र के सेमापुर ओपी के मोहना चांदपुर, डहरा, बकिया रानीचक दियारा में मोहना ठाकुर गुट व सुनील यादव बोस गुट के बीच बीते दिनों गैंगवार हुआ था। इसमें मोहनाडीह, धुरियाही, रानीचक के 5 लोगों की हत्या कर शव गंगा में फेंक दिए गए थे।

पूर्व सांसद (Pappu Yadav) ने कहा कि दियारा क्षेत्र में मोहना ठाकुर ने आतंक मचा रखा है। उससे किसान, मजदूर व गरीब परेशान हैं। पप्पू यादव ने कहा कि झारखंड व अन्य जगहों से दियारा लाई जाने वाली भैंस पर कुख्यात मोहना ठाकुर एक हजार रुपए रंगदारी वसूलता है।

उन्होंने कहा कि 6 दिन बीत गए, पीड़ितों के घर सन्नाटा है। प्रशासन ने पीड़ितों के बयान नहीं लिए। सांसद, विधायक, पूर्व विधायक कहां छिपे हैं। क्या फिर वोट नहीं लेना है। जनता की रक्षा क्यों नहीं कर रहे।

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने भाजपा एमएलसी अशोक अग्रवाल पर मोहना ठाकुर को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। उन्होंने दियारा में बिहार पुलिस की जगह बीएमपी कैंप देने, मोहना ठाकुर को गिरफ्तार करने, दियारा में दबंगों द्वारा दूसरे की जमीन जबरन जोतने वालों को चिह्नित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि किसानों और भूस्वामियों की शिकायत पर अविलंब कार्रवाई की जाए।

पूर्व सांसद पर पिछले दिनों मोहना ठाकुर ने भी आरोप लगाया था कि मारे गए सभी लोगों को पूर्व सांसद पप्पू यादव और पागल यादव का संरक्षण मिला हुआ है। मोहना ठाकुर ने कहा था कि इन सभी को हथियार भी पप्पू यादव के द्वारा ही मुहैया कराए जाते हैं। इस आरोप के जवाब में पूर्व सांसद ने कहा कि मोहना ठाकुर को राजनीतिक संरक्षण मिला है। इसको पुलिस या जो भी मार देगा, उसे 2 लाख का इनाम दिया जाएगा।

मोहना ठाकुर ने कहा- मेरी हत्या की हो रही है साजिश

कटिहार जिले में बरारी थाने का दियरा क्षेत्र 30 नवंबर को गोलियां की आवाज से गूंज रहा था। यहां 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इसे आपसी गैंगवार बताया था। इस घटना का आरोपी कुख्यात मोहना ठाकुर और उसका गिरोह है। आरोप है कि मोहना ने 5 लोगों की हत्या कर शव नदी के किनारे फेंक दिए थे।

पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने मृतक पिक्का यादव और 4 अन्य मृतकों के घर जाकर सांत्वना दी थी। पुलिस से कहा था कि दियरा क्षेत्र मोहना ठाकुर के आतंक से भयभीत है। इस पर मोहना ठाकुर ने खुद पर आरोपों को बेबुनियाद बताया है। मोहना ने कहा कि ये मुझे फंसाने की कोशिश है।

मोहना ने कहा कि यह अवधेश यादव और पिक्का यादव गैंग की आपसी लड़ाई है, जिसे तूल देकर मेरे नाम से जोड़ दिया गया है। पूर्णिया के एक गांव में मोहना यादव ने एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि मुझे फंसाया जा रहा है। मैं स्वच्छ राजीनीति करता हूं। मुझे बदनाम कर मुझे पुलिस के हाथों मरवाने का प्रयास किया जा रहा है, पर मुझे कानून पर विश्वास है।

Exit mobile version