Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पप्पू यादव का नया चुनावी दांव, बोले- गरीबों को निजी क्षेत्र की नौकरी में देंगे आरक्षण

पप्पू यादव का नया चुनावी दांव

पप्पू यादव का नया चुनावी दांव

पटना। जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव बिहार में रविवार को चुनावी सभा को संबोधित किया। शेरघाटी के रंगलाल हाई स्कूल के मैदान में कहा कि एक बार पप्पू यादव की पार्टी को वोट देकर देखिए। उन्‍होंने शेरघाटी से उम्मैर उर्फ टीका खान को कैंची छाप पर बटन दबाकर विजय बनाने की अपील जनता से की। पप्‍पू यादव ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो हर गरीब को आरक्षण देकर निजी क्षेत्र में नौकरी देंगे। स्कूली शिक्षा समान होगा।

उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को चार हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा

उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों को 4 हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा, ताकि वे माता-पिता का बोझ न बने और बीच में पढ़ाई बंद न करें। रेहड़ी, रिक्शा, ठेला चलाने वाले को 2 से 10 लाख तक बैंक से कर्ज दिलाया जाएगा। बोधगया को दुनियां का नंबर एक शहर बनाऊंगा। उन्होंने कहा कि दूसरे लोगों को आपने 30 साल दिया है। हमें आप तीन साल दीजिए। हम अपने कथन को पूरा करेंगे।

अंधविश्वास : बांदा जिले में युवक ने जीभ काट कर मंदिर में चढ़ाया

बेटियों को मैट्रिक की आगे की पढ़ाई के लिए आठ हजार रुपये मिलेंगे

बेटियों को मैट्रिक से आगे की शिक्षा के लिए हर माह 8 हजार रूपए उसके खाते में भेजा जाएगा। हर गरीब परिवार को महीने के 28 तारीख को चावल, गेहूं, डाल, तेल का इंतेजाम होगा। उन्होंने कहा आप एक बार अपने लिए सपना देखो। शेरघाटी जिला बनेगा और सुंदर बिहार के आप भागीदार होंगे। सभा को पार्टी के उम्मीदवार उमैर उर्फ टीका खान ने भी संबोधित करते हुए अपने लिए वोट मांगा।

 

Exit mobile version