Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पराग रस्क फैक्ट्री की छत गिरी, मलबे में दबे 9 मजदूर, 1 की मौत

roof collapsed

roof collapsed

सीतापुर। जिले में बीती देर रात एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत गिरने (Roof Collapse) से काम कर रहे लोगों में अचानक ही चीख पुकार मच गयी। इस दर्दनाक हादसे में 9 मजदूर मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने रेस्क्यू अभियान के बाद सभी मजदूरों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक मजदूर की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि 8 मजदूरों का इलाज चल रहा है।

घटना के बाद से कॉमर्शियल बिल्डिंग का मालिक और ठेकेदार मौके से फरार होने में सफल रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

घटना खैराबाद इलाके के ग्राम बराभारी की है। यहां नेशनल हाइवे से सटे एक जमीन पर पापुलर पराग रस्क फैक्ट्री (Parag Rusk Factory) का निर्माण कराया जा रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात इस बिल्डिंग की छत को मजदूरों और मशीनों की मदद से छत डालने का काम किया जा रहा था। घटनाक्रम के अनुसार, छत डालने के दौरान ही अचानक बिल्डिंग का स्ट्रेक्चर देखते ही देखते जमीन पर धरासाई हो गया और उस पर काम कर रहे मजदूरों में चीख पुकार मच गयी।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक में घुसी स्लीपर बस, दो यात्रियों की मौत

घटना के बाद वहां काम कर रहे लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और राहत बचाव कार्य शुरुआ किया। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया और मलबे में दबे हुए 9 मजदूरों को मलबे से निकालकर प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने एक मजदूर की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गयी।

Exit mobile version