Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

परमेश्वरन अय्यर होंगे नीति आयोग के नए CEO

Parameswaran Iyer

Parameswaran Iyer

नई दिल्ली। भारत सरकार ने नीति आयोग (Niti Aayog) के सीईओ (CEO) के नाम का ऐलान कर दिया है। सरकार ने उत्तर प्रदेश कैडर के 1981 बैच के आईएएस अधिकारी और जाने-माने स्वच्छता विशेषज्ञ परमेश्वरन अय्यर (Parameswaran Iyer) को नीति आयोग के CEO के रूप में चुना है।

मौजूदा सीईओ अमिताभ कांत (Amitabh Kant) का कार्यकाल 30 जून 2022 को पूरा होने पर अय्यर का कार्यकाल शुरू होगा और वह 2 वर्षों तक इस पद पर सेवाएं देंगे।

कौन हैं परमेश्‍वरन अय्यर (Parameswaran Iyer)

परमेश्वरन अय्यर (Parameswaran Iyer) ने मार्च 2016 से अगस्त 2020 तक पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय (बाद में, जल शक्ति के नवगठित मंत्रालय के तहत पेयजल और स्वच्छता विभाग) में भारत सरकार के सचिव के रूप में कार्य किया और भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को भी लीड किया। अय्यर ने 1990 के दशक में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अभिनव समुदाय के नेतृत्व वाली स्वजल परियोजना का नेतृत्व किया।

अमित शाह से सीएम धामी ने की शिष्टाचार भेंट, इन मुद्दों पर की चर्चा

पानी और स्वच्छता क्षेत्र में उन्‍हें 25 वर्षों से अधिक का वैश्विक अनुभव है और उन्होंने वियतनाम, चीन, मिस्र और लेबनान सहित कई देशों में काम किया है। अय्यर ने 60 महीनों के समय में पूरे भारत में 11 करोड़ शौचालय बनाए। स्वच्छ भारत के विचार को आगे बढ़ाने के लिए छह लाख स्वच्छग्रहियों की एक सेना बनाई, और 600 से अधिक कुशल युवा पेशेवरों (जिला स्वच्छ भारत प्रेरक) को प्रेरित किया है, जिन्हें टाटा ट्रस्ट द्वारा वित्तपोषित किया जाता है।

वर्तमान सीईओ अमिताभ कांत केरल कैडर के 1980 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं।

Exit mobile version