नई दिल्ली| सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 1 महीने से ज्यादा का समय हो गया है। हालांकि अभी तक फैन्स को यकीन ही नहीं हो रहा कि इतने टैलेंटेड एक्टर कैसे आत्महत्या कर सकता है। इसी बीच एक यूट्यूब चैनल चलाने वाले एक पैरानॉर्मल एक्सपर्ट स्टीव हफ ने ये दावा किया है कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा से बातचीत की है।
पैरानॉर्मल एक्सपर्ट का कहना है कि उनके पास सुशांत के फैन्स की रिक्वेस्ट आ रही थी कि वह सुशांत की आत्मा के साथ एक सेशन करें। बता दें कि यह एक्सपर्ट अपनी डिवाइस की मदद से कुछ सवाल पूछते हैं जिसका जवाब उन्हीं की डिवाइस पर एक डिसटॉर्टेड आवाज में मिलता है।
कंगना रनौत ने स्वरा भास्कर को कहा था- चापलूस, तो एक्ट्रेस का आया जवाब
स्टीव हफ ने सुशांत के सेशन के 3 वीडियोज शेयर किए हैं। वीडियो में आप देखेंगे कि स्टीव सवाल पूछते हैं कि सुशांत आपने अपनी जान क्यों ली थी? जिसके जवाब में आवाज आती है ‘बदलाव’।
अब हाल ही में स्टीव ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें उनका दावा है कि सुशांत अपनी मां के साथ हैं।