Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पारस ने ठुकराई बोल्ड वेब सीरीज बोले, एक्टर बनना चहता हूँ.. पोर्न स्टार नहीं

Paras rejected the bold web series, said, I want to be an actor not porn star

Paras rejected the bold web series, said, I want to be an actor not porn star

छोटे पर्दे का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 13 से नाम कमाने वाले पारस छाबड़ा अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। पारस कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं। फैंस उन्हें किसी शो या फिल्म में देखने के लिए बेताब हैं। पारस भी इसका इंतजार कर रहे हैं। पारस ने बताया कि उन्हें कुछ बोल्ड वेब सीरीज के ऑफर आए, जिसे उन्हें साफ इंकार कर दिया। पारस छाबड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, किसी प्लेटफॉर्म की कोई सीमा नहीं होती, पर मेरी सीमाएं हैं। मुझे हाल ही में कुछ ऐसे प्रोजेक्ट दिए गए जिसमें मुझे इंटीमेट और बोल्ड सीन करने थे।

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि ये शो को इसकी जरूरत बेहद कम हैं। बोल्ड सीन का शो की स्टोरी से कोई संबंध नहीं होता वह केवल सनसनी पैदा करने के लिए होते हैं। बोल्ड होने के नाम पर मेकर्स एक्टर और एक्ट्रेस का सब कुछ दिख रहे हैं। मैं पोर्न स्टार नहीं बनना चाहता हूं। मैं एक्टर बनना चाहता हूं। वहीं दूसरी ओर पारस छाबड़ा ने माहिरा शर्मा को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, मैं माहिरा शर्मा से शादी करने चाहता हूं। वह एक सुंदर लड़की है और मेरी अच्छी दोस्त है। मैं मोहाली में उसकी बिल्डिंग में ही घर खरीद लिया है। हम दोनों ज्यादातर वक्त साथ बिताते हैं। साथ खाना खाते हैं।

मीका सिंह के बाद तोशी सबरी ने केआरके पर निशाना साधा, बोले

पारस ने कहा, मेरी मम्मी भी मेरे साथ रह रही हैं। मेरी मम्मी और माहिरा बेहद करीब आ गए हैं। वह दोनों शॉपिंग भी साथ जाया करते हैं। हम अभी तक बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड नहीं है। हम दोनों का बॉन्ड बहुत अच्छा है। हम चाहते हैं कि ये रिलेशनशिप खुद आगे तक जाए।

 

Exit mobile version