Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Paris Olympics: शूटिंग में स्वप्निल कुसाले ने रचा इतिहास, भारत की झोली में तीसरा मेडल

Paris Olympics

Paris Olympics: Swapnil Kusale won the bronze medal

Paris Olympics 2024 में भारत के खाते में एक और मेडल आ गया है। ओलंपिक खेलों के छठे दिन स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale ) ने इतिहास रचते हुए शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में ब्रॉन्ज मे़डल हासिल किया है। भारत ने अब तक तीनों मेडल शूटिंग के अलग-अलग इवेंट्स में अपने नाम किए हैं।

पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics)  के छठे दिन शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में भारत के स्टार शूटर स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale ) ने तीसरे स्थान पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

Paris Olympics: सरबजोत और मनु भाकर ने रचा इतिहास, ब्रॉन्ज मेडल पर लगाया निशाना

स्वप्निल ने कुल 451.4 अंक हासिल किए। वहीं, लियू युकुन ने कुल 463.6 अंक हासिल कर गोल्ड पर कब्जा किया, जबकि यूक्रेन के सेरही कुलीश ने कुल 461.3 अंक स्कोर करके सिल्वर मेडल जीता।

पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics)  में भारत के मेडल

10 मीटर एयर पिस्टल महिला (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मे़डल (मनु भाकर)

10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मे़डल (मनु भाकर, सरबजोत सिंह)

मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मे़डल (स्वप्निल कुसाले)

Exit mobile version