Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सूर्य की सबसे भयानक तूफानी लहर में फंसा अन्तरिक्ष यान

Parker Solar

Parker Solar

NASA का सूर्य मिशन यानी पार्कर सोलर प्रोब (Parker Solar Probe) हाल ही में सूरज से निकलने वाली तीव्र सौर लहर में फंस गया। उसके कैमरे ने इस सौर लहर का वीडियो बना लिया। इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे पार्कर सोलर प्रोब के कैमरे के सामने से कोरोनल मास इजेक्शन (Coronal Mass Ejection – CME) निकल रहा है। उसकी रगड़ से किस तरह की आवाज निकल रही है।

इतने नजदीक से ली गई यह सौर तूफान की पहली तस्वीर या वीडियो है। CME सूरज के वायुमंडल से निकलने वाले सुपर-हॉट प्लाज्मा के भयानक विस्फोट से पैदा होती है। यह इतनी ताकतवर होती है कि अगर यह धरती तक पहुंच जाए, तो रेडियो ब्लैकआउट कर सकती है। इसके अलावा सैटेलाइट्स को नष्ट कर सकती हैं। बिजली के ग्रिड उड़ा सकती हैं या उन्हें बंद कर सकती हैं।

NASA ने कहा कि पार्कर सोलर प्रोब से जो CME टकराई है, वो अब तक के सबसे ताकतवर सौर तूफानों में से एक रही है। अगर आप इसका वीडियो देखेंगे तो 14 सेकेंड के बाद सौर तूफान से पार्कर सोलर प्रोब टकराता है। उस समय प्रोब सौर लहर से दाहिनी दिशा में जा रहा है।

सौर तूफान को बर्दाश्त कर गया पार्कर

इस सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि पार्कर सोलर प्रोब (Parker Solar Probe) इस सौर लहर में खुद को सुरक्षित बचा ले गया। साथ ही उसने फोटो ली और वीडियो भी बनाया। इतने नजदीक से ली गई यह सौर तूफान की पहली तस्वीर या वीडियो है।

खत्म हुआ एक दशक का इंतजार! UPPCS अपर निजी सचिव के इतने पदों पर आवेदन शुरू

जॉन्स हॉपकिंस एप्लाइड फिजिक्स लेबोरेटरी (Johns Hopkins Applied Physics Laboratory) के अनुसार कोरोनल मास इजेक्शन कई बार इतने ताकतवर मैग्नेटिक फील्ड पैदा करती हैं, जो अरबों टन प्लाज्मा छोड़ती हैं। इनमें से कई 96.56 से 3057.75 किलोमीटर प्रति सेकेंड की गति से चलती हैं।

Exit mobile version