Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भाजपा सांसदों का जोश हाई, संसद में लगाए ‘मोदी-मोदी’ के नारे

नयी दिल्ली। संसद (Parliament) के बजट सत्र (Budget Session) के दूसरे चरण के पहले दिन सोमवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने पर के सत्तारूढ़ भाजपा के सदस्यों ने ‘भारत माता की जय’’ एवं ‘मोदी मोदी’ के नारे लगाए।

लोकसभा में कार्यवाही शुरू होने पर जैसे ही श्री मोदी सदन में आए सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्य अपने स्थान पर खड़े होकर मेजें थपथपाने लगे। सदस्यों ने ‘भारत माता की जय’ एवं ‘मोदी मोदी’ के नारे लगाए।

नए संसद भवन के निर्माण स्थल का पीएम मोदी ने किया औचक निरीक्षण

गौरतलब है कि संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की बैठक ऐसे समय शुरू हुई है जब कुछ ही दिन पहले पांच राज्यों..उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आए हैं। इनमें भाजपा ने पंजाब छोड़कर सभी राज्यों में जीत दर्ज की है।

Exit mobile version