Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

संसद का बड़ा एक्शन, निलंबित सांसदों की लॉबी-गैलरी और चैंबर पर लगी रोक

Parliament

Parliament

नई दिल्ली। संसद (Parliament) से निलंबित सांसदों (Suspended MPs) के खिलाफ एक और बड़ा एक्शन लिया गया है। लोकसभा सचिवालय ने इन सांसदों को संसद की लॉबी-गैलरी और चैंबर में एंट्री पर रोक लगा दी है। फिलहाल ये सांसद संसद भवन का मुंह नहीं देख पाएंगे। बता दें कि संसद के दोनों सदनों से अब तक 141 सांसदों को निलंबित किया गया है। इनमें 95 सांसद लोकसभा से हैं जबकि 46 सांसद राज्यसभा से हैं।

मंगलवार को लोकसभा से 49 सांसदों को सस्पेंड (Suspended MPs) किया गया था। इससे पहले सोमवार को संसद से 92 सांसदों को सस्पेंड किया गया था। इनमें 46 सांसद लोकसभा और 46 सांसद राज्यसभा से थे। मंगलवार को जिन सांसदों को सस्पेंड किया गया, उनमें फारूक अब्दुल्ला, सुप्रिया सुले, शशि थरूर, डिंपल यादव, ज्योत्सना महंत समेत कई नेता शामिल हैं।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इतनी बड़ी संख्या में सांसदों का निलंबन (Suspended MPs) हुआ हो। 34 साल पहले भी इस तरह की कार्रवाई हुई थी। साल 1989 में 63 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था। सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खरगे ने कहा कि मोदी सरकार कानून पास कराने के लिए ऐसा कर रही है। वह नहीं चाहती कि भारत के लोग विपक्ष की बात सुनें। विपक्ष विहीन संसद में वह अब बिना चर्चा कानून पारित कर सकती है।

‘मैं भी 20 साल से सह रहा हूं अपमान’, पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति धनखड़ से की फोन पर बात

बता दें कि सोमवार से 92 सांसदों के निलंबन के बाद से दोनों सदनों (Parliament)से जबरदस्त हंगामा हो रहा है। विपक्षी सांसद संसद के बाहर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर संसद में खूब घमासान मचा है। विपक्षी सांसद लगातार इसको लेकर लगातार सवाल पूछ रहे हैं। वो इस मुद्दे पर संसद में बहस करना चाहते हैं। विपक्षी दलों का कहना है कि सरकार इस मुद्दे पर बहस नहीं करना चाहती।

संसद (Parliament) के अंदर अराजकता का माहौल

विपक्षी सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि कि संसद के अंदर अराजकता का माहौल है। देश की संसदीय प्रणाली पर अब रत्ती भर भरोसा नहीं है। बता दें कि मंगलवार को टीएमसी सांसद ने कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति की मिमिक्री की थी। उनका मजाक उड़ाया था। जब बनर्जी धनखड़ की नकल उतार रहे थे तब राहुल गांधी वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे।

Exit mobile version