प्रयागराज। बमरौली स्थित भारती बालिका विद्यालय का एक हिस्सा आज भरभराकर गिर गया। गनीमत यह रही की कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत विद्यालय बंद था। स्कूल के टीचर भी बाहर धूप में बैठकर काम कर रहे थे।
अगर विद्यालय खुला होता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। स्कूल के मलबे में 2 मजदूर दब गए, जिन्हें खासी मशक्कत के बाद मलबे से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया।
बता दें कि स्कूल एक टीले पर बना हुआ है। वहीं प्रधानपति स्कूल के बगल से सड़क निकाल रहा था। स्कूल की प्रिसिंपल वंदना सिन्हा ने प्रधानपति माशूक अहमद को स्कूल के बगल से सड़क नहीं निकालने की गुजारिश भी की थी, लेकिन प्रधानपति ने उनकी एक नहीं मानी और जेसीबी लगाकर सड़क का निर्माण जारी रखा।
केंद्र सरकार की बड़ी कार्रवाई, 35 यूट्यूब चैनल समेत इतने अकाउंट किए ब्लॉक
आज सुबह स्कूल का हिस्सा ढह गया। जिसमें मौके पर मौजूद 2 मजदूर दब गए, जिन्हें खासी मशक्कत के बाद मलबे से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया।