Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जनता के लिए खोला गया सिग्नेचर ब्रिज, खूबसूरती देख ‘सेल्फी’ लेनी की मची होड़

Parthala Signature Bridge

Parthala Signature Bridge

ग्रेटर नोएडा। नोएडा का बहुचर्चित पर्थला सिग्नेचर ब्रिज (Parthala Signature Bridge) जनता के लिए खोल दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने रविवार को इसका उद्घाटन किया। इसके खुल जाने से नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाले मार्गों पर जाम से राहत मिलेगी। उधर, उद्घाटन होते ही ब्रिज की खूबसूरती देख लोगों में सेल्फी लेने की होड़ लग गई है।

सिग्नेचर ब्रिज (Parthala Signature Bridge) नोएडा प्राधिकरण की महत्वाकांक्षी परियोजना है। यह ब्रिज नोएडा ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ता है। ऐसे में लोगों को जाम से बड़ी राहत मिलेगी। ब्रिज देखने में बेहद खूबसूरत है। यही वजह है कि ये एक तरह का सेल्फी पॉइंट बन गया है।

कोलकाता में रिक्शा चला रहे हैं औरंगजेब के वंशज: सीएम योगी

ब्रिज (Parthala Signature Bridge) से गुजरने वाले लोग गाड़ियां रोककर सेल्फी ले रहे हैं। कई लोग सेल्फी के चक्कर में जान जोखिम में डालकर ब्रिज की बॉउंड्री वॉल पर बैठ रहे हैं। वहीं ब्रिज को लेकर लोगों का कहना है कि इसके बन जाने से जाम से राहत मिलेगी। पहले जाम की वजह एक से डेढ़ घंटे तक परेशानी उठानी पड़ती थी।

Exit mobile version