Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिशा सलियान की मौत से पहले का पार्टी वाला वीडियो वायरल

Disha Salian

दिशा सालियन

पटना। सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सलियान की मौत से पहले का उनका एक वीडियो शनिवार को वायरल हुआ। इसमें दिशा सभी के साथ डांस करते दिख रही हैं। पार्टी में उनके अलावा एक और युवती है। कुछ और लोग भी हैं।

रिया चक्रवर्ती महेश भट्ट के अलावा आदित्य रॉय कपूर से भी करती थीं बात

बताया जाता है कि यह दिशा का आखिरी वीडियो है। इसे उन्होंने अपने दोस्तों के वाट्स एप पर डाला था। इस वीडियो में दिशा के चेहरे पर तनाव नहीं दिख रहा। वे पार्टी में काफी खुश नजर आ रही हैं। यह स्पष्ट नहीं हो रहा कि वायरल वीडियो कब का है। हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

यह बात भी सामने आ रही है कि इस वीडियो को बनाने के बाद दिशा ने लंदन में रहने वाली अपनी एक दोस्त से बातचीत भी की थी। उस वक्त वे भावुक हो गयी थीं।

राणा दग्गुबाती ने मिहिका बजाज से शादी के बाद शेयर की पहली फोटो

दिशा की मां ने बताया वायरल वीडियो का सच

हाल ही में दिशा की मां ने बेटी को लेकर रेप और प्रेग्नेंसी की जो अफवाह चल रही है उसपर खुलकर बात की है। इंडिया टुडे से बात करते हुए दिशा की मां ने कहा, मेरी बेटी को लेकर जो सब खबरें आ रही हैं, ये सभी गलत है। इस मामले में हमारे दो बार बयान लिए गए हैं। हम पहले शांत थे लेकिन मीडिया में हमारी बेटी को बदनाम किया जा रहा है। दिशा की मां ने आगे बताया, ‘दिशा का बर्थडे 26 मई को आता है और उसके भाई जैसे दोस्त इंद्रनील का बर्थडे 25 मई को, हर साल दोनों साथ में सेलिब्रेट करते हैं। लेकिन इस साल लॉकडाउन के कारण वो सेलिब्रेट नहीं कर सके इसलिए उसकी मौत से पहले वाली रात उन्होंने पार्टी की। इस दौरान केवल 6 दोस्त थे तो कह सकते हैं कि ये एक छोटा सा गेट टू गेदर था’।

Exit mobile version