Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योग करते हुए अचानक निढाल हुए केंद्रीय मंत्री, दिल्ली AIIMS ले जाने की तैयारी

Pashupati Kumar

Pashupati Kumar

वैशाली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) पर बिहार के वैशाली से परेशान करने वाली खबर सामने आई। बुधवार को सुबह वैशाली में एक सामूहिक कार्यक्रम में योग (Yoga) करते समय केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar ) अचानक निढाल होने लगे। आसपास योग कर रहे लोगों ने उन्हें लुढ़कते हुए देखा तो संभाला। तत्काल उन्हें प्राथमिक चिकित्सा दी गई। धूप से उन्हें हटाया गया और आसपास की भीड़ हटा दी गई, ताकि सांस की परेशानी न हो। इसके बाद उन्हें दिल्ली AIIMS ले जाने की तैयारी हो रही है।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पिछले दिनों मुजफ्फरपुर जाने के दौरान उनकी गाड़ी गड्ढे में डुलक गई थी। इसके कारण से उन्हें कमर में दर्द है। नस में भी दिक्कत हुई है। इसलिए मैं अधिक देर तक नहीं बैठ पाया, आज योग दिवस (Yoga Day) था। इसमें शामिल होना जरूरी था। पटना में डॉक्टर भरत कुमार से इलाज करवा रहा हूं। अब दिल्ली जाकर AIIMS में जांच करवाऊंगा।

योग संपूर्ण जीवन पद्धति, जीवन का अनुशासन है: सीएम योगी

स्थानीय लोगों कहना है कि भारी बीमारी से जूझ रहे 66 वर्षीय केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस हाजीपुर के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी तबीयत अचाकन बिगड़ गई। लोगों ने सोफे पर बैठाया तब जाकर कुछ आराम महसूस हुआ। इसके बाद फौरन डॉक्टर बुलाए गए। डॉक्टरों ने जांच की और बेहतर इलाज के लिए AIIMS जाने की सलाह दी।

Exit mobile version