नयी दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की 3/4 ब्लूलाइन, द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी/वैशाली और लाइन सात (पिंक लाइन) मजलिस पार्क से शिव विहार का संचालन बुधवार से शुरू हो गया।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने आज ट्वीट कर कहा, ‘ब्लूलाइन तथा पिंकलाइन की सेवा आज शुरू हो गयी। धीरे-धीरे मेट्रो पटरी पर आएगी और आपको आपके गंतव्य तक पहुंचाएगी।’
बंदूक की नोक पर आश्रम की साध्वी के साथ गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार
डीएमआरसी के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा, ‘दोनों पर मेट्रो की सेवा सुबह सात बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक तथा शाम चार बजे से रात आठ बजे तक उपलब्ध रहेगी। इसी समय सारिणी के अनुसार येलोलाइन तथा रैपिडलाइन पर मेट्रो ट्रेनों का परिचालन सोमवार से शुरू हो गया है।’
Delhi: As part of stage-I of resumption of metro services, Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) resumes operations on Blue and Pink lines today; visuals from Rajouri Garden metro station. pic.twitter.com/yqdVkrOKnu
— ANI (@ANI) September 9, 2020
गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप के कारण एहतियात के तौर पर पिछले करीब पांच महीने से बंद दिल्ली मेट्रो की सीमित सेवाएं सात सितंबर को बहाल की गयी।