Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यात्रीगण कृपया ध्यान दें…. इन स्टेशनों पर अब नहीं रुकेंगी ये ट्रेनें, देखें लिस्ट

14 नवंबर से चलेगी नई पूजा New Pooja special train will run from 14 November स्पेशल ट्रेन

14 नवंबर से चलेगी नई पूजा स्पेशल ट्रेन

रेल प्रशासन ने गोरखपुर के रास्ते चलने वाली 11 ट्रेनों का ठहराव छोटे स्टेशनों पर बंद कर दिया है। जिन ट्रेनों का ठहराव खत्म किया गया है उनमें अभी तीन ट्रेनें चल रही हैं।

बाकी ट्रेनें अगले महीने से चलेंगी। ठहराव कम होंगे तो ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जाएगी और समय की भी बचत होगी।

33 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 88 लोग झुलसे, देखें Video

दरअसल, कई एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव छोटे स्टेशनों पर भी है जहां यात्रियों का आवागमन बेहद कम हो गया है। पूर्व में जनप्रतिनिधियों की पैरवी पर रेलवे बोर्ड ने ठहराव बढ़ा दिए थे। समीक्षा में पाया गया कि ठहराव खत्म होने से ट्रेनें 20 से 30 मिनट पहले पहुंच जाएंगी

काले धन के खिलाफ जंग में मोदी सरकार को बड़ी सफलता, स्विस बैंक खाताधारकों की दूसरी सूची मिली

रेलवे के इस फैसले से छोटे स्टेशनों के यात्रियों को जरूर परेशानी होगी। अब उन्हें ट्रेन में सवार होने के लिए आसपास के ठहराव वाले स्टेशन पर पहुंचना होगा। गोरखपुर होकर चलने वाली ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस का ठहराव मगहर और मुंडेरवा स्टेशन पर खत्म कर दिया गया है। लखनऊ इंटरसिटी मगहर और जरवल रोड पर अब नहीं रुकेगी।

अब यहां नहीं रुकेंगी ट्रेनें

ट्रेन—————————————–ठहराव नहीं

बांद्रा-मुजफ्फरपुर-बांद्रा—————–मगहर, स्वामी नारायण छपिया

बस्ती-प्रयागघाट-बस्ती—————–कटरा, बभनान

गोरखपुर-बांद्रा-गोरखपुर—————–गौर

बरौनी-ग्वालियर-बरौनी——————मगहर तथा मुंडेरवा

गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी————–मगहर, जरवल रोड

गोरखपुर-एशबाग एक्सप्रेस—————उस्का बाजार, बृजमनगंज

सहरसा-अमृतसर-सहरसा——————देवरिया सदर

हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस——————जीरादेई, दाउदपुर

मुजफ्फरपुर-आनंद विहार——————-बस्ती

आनंद विहार-सीतामढ़ी———————छपरा कचहरी

कृषक एक्सप्रेस—————————–महुपुर

Exit mobile version