उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश चार मार्च यानी की कल से चार पैसेंजर ट्रेन शुरू होने जा रही हैं। ये ऐसी ट्रेने हैं, जिनसे कुमाऊं के साथ भी यूपी के बरेली, पीलीभीत, रामपुर और मुरादाबाद के पैसेंजर्स को सीधा फायदा मिलेगा. इन ट्रेनों से लोग एक दिन में उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड में आ और जा सकेंगे। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को बस और निजी वाहनों के मुकाबले पैसे भी कम खर्च करने पड़ेंगे।
ये है ट्रेनों का समय
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए 05331/05332 काठगोदाम-मुरादाबाद-काठगोदाम, 05333/05334 रामनगर-मुरादाबाद-रामनगर और 05353/05354 मुरादाबाद-काशीपुर-मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेनों का संचालन 04 मार्च, 2021 से प्रतिदिन किया जाएगा। इन गाड़ियों में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन करना होगा।
05331 काठगोदाम-मुरादाबाद अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी काठगोदाम से 08.15 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 08.32 बजे, लालकुआं से 09.10 बजे, हल्दीरोड से 09.18 बजे, रूद्रपुर सिटी से 09.34 बजे, बिलासपुर रोड से 09.54 बजे, केमरी हाल्ट से 10.04 बजे, चमरूआ से 10.18 बजे, रामपुर से 10.48 बजे, मुन्डा पाण्डे से 10.58 बजे तथा दलपतपुर से 11.07 बजे छूटकर मुरादाबाद 11.30 बजे पहुंचेगी।
प्रेम प्रसंग के शक में बाप बना हत्यारा, बेटी का सिर काटकर पहुंचा थाने
वापसी यात्रा में 05332 मुरादाबाद-काठगोदाम अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी मुरादाबाद से 14.45 बजे प्रस्थान कर दलपतपुर से 15.06 बजे, मुन्डा पांडे से 15.14 बजे, रामपुर से 15.32 बजे, चमरुआ से 15.41 बजे, केमरी हाल्ट से 15.52 बजे, बिलासपुर रोड से 16.01 बजे, रूद्रपुर सिटी से 16.17 बजे, हल्दीरोड से 16.47 बजे, लालकुआं से 17.03 बजे तथा हल्द्वानी से 17.35 बजे छूटकर काठगोदाम 18.00 बजे पहुंचेगी। इस अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी में साधारण श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोच सहित कुल 10 कोच लगाए जाएंगे।
05333 रामनगर-मुरादाबाद अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी रामनगर से 07.25 बजे प्रस्थान कर पिरूमदारा से 07.35 बजे, गोशाला से 07.43 बजे, काशीपुर से 07.59 बजे, अलीगंज से 08.09 बजे, पदिया नगला से 08.17 बजे, रोशनपुर से 08.24 बजे, जालपुर से 08.31 बजे, पीपलसाना से 08.38 बजे, सेहल से 08.47 बजे तथा गोट से 08.54 बजे छूटकर मुरादाबाद 09.30 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05334 मुरादाबाद-रामनगर अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी मुरादाबाद से 04.30 बजे प्रस्थान कर पीपलसाना से 05.02 बजे, रोशनपुर से 05.13 बजे, अलीगंज से 05.25 बजे, काशीपुर से 05.45 बजे तथा गौशाला से 05.56 बजे छूटकर रामनगर 06.45 बजे पहुंचेगी। इस अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी में साधारण श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोच सहित कुल 10 कोच लगाये जाएंगे।
किसानों को गुमराह करने से बाज आए विपक्ष : सीएम योगी
05353 मुरादाबाद-काशीपुर पैसेंजर ट्रेन मुरादाबाद से 13.40 बजे प्रस्थान कर गोट से 14.01 बजे, सेहल से 14.08 बजे, पीपलसाना से 14.16 बजे, जालपुर से 14.24 बजे, रोशनपुर से 14.30 बजे, पदिया नगला से 14.38 बजे तथा अलीगंज से 14.45 बजे छूटकर काशीपुर से 15.15 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05354 काशीपुर-मुरादाबाद अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी काशीपुर से 17.45 बजे प्रस्थान कर अलीगंज से 17.57 बजे, पदिया नगला से 18.05 बजे, रोशनपुर से 18.12 बजे, जालपुर से 18.19 बजे, पीपलसाना से 18.26 बजे, सेहल से 18.35 बजे तथा गोट से 18.42 बजे छूटकर मुरादाबाद 19.30 बजे पहुंचेगी। इस अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी में साधारण श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोच सहित कुल 10 कोच लगाये जाएंगे।