Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नए साल की पूर्व संध्या पर रात 9 बजे के बाद इस मेट्रो स्टेशन से नहीं निकल सकेंगे यात्री

delhi metro

delhi metro

नई दिल्ली। नए साल की पूर्व संध्या यानि 31 दिसंबर पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए डीएमआरसी ने कमर कस ली है। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने नए साल 2021 की पूर्व संध्या पर यात्रियों को लेकर एक सूचना जारी की है। डीएमआरसी के मुताबिक, नए साल 2021 की पूर्व संध्या (31 दिसंबर) पर भीड़भाड़ को कम करने के लिए राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे के बाद बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

डीएमआरसी ने बुधवार को बताया कि राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर रात 9 बजे के बाद बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी, यानि एग्जिट गेट को 31 दिसंबर रात 9 बजे के बाद बंद कर दिया जाएगा। अंतिम ट्रेन के प्रस्थान तक यात्रियों के प्रवेश की अनुमति होगी। जबकि यात्रियों को प्रवेश की अनुमति होगी। 31 दिसंबर (गुरुवार) को अंतिम मेट्रो के प्रस्थान तक यात्री राजीव चौक मेट्रो स्टेशन में प्रवेश कर सकते हैं यानि मेट्रो में सवार होकर जाने वालों के लिए कोई दिक्कत नहीं होगी।

Exit mobile version