Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा में पास होना होगा आसान

सीबीएसई CBSE

सीबीएसई

पटना| केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षार्थी को इस बार दोहरा फायदा होगा। सिलेबस कम पढ़ना पड़ेगा और अगर सौ फीसदी प्रश्नों के सही जवाब दे दिये तो पूरे अंक भी मिल सकते हैं। कोरोना के कारण हर विषय में चार से पांच चैप्टर कम हो गये हैं लेकिन परीक्षा पूरे अंकों की ली जायेगी। बोर्ड की मानें तो 70 अंकों के विषय में पास करने के लिए 23 अंक चाहिए। जो विषय 80 अंकों के हैं, उसमें पास करने के लिए 26 अंक लाने होंगे।

बोर्ड की मानें तो प्रायोगिक परीक्षा में 30 में नौ अंक लाना अनिवार्य होगा। वहीं, 70 अंकों की प्रायोगिक परीक्षा में 23 अंक लाने होंगे। बोर्ड की मानें तो ज्यादातर विषयों के चैप्टर कम कर दिए गए हैं। इससे छात्र पर सिलेबस पूरा करने का दबाव कम रहेगा। परीक्षा में उन चैप्टरों से प्रश्न नहीं पूछे जायेंगे जो सिलेबस से हटा दिए गए हैं। इस बार बोर्ड परीक्षा में पास होना आसान कर दिया गया है।

CSBC बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में इंटरमीडिएट लेवल का होगा सिलेबस

ऑनलाइन पढ़ाई पर ही इस बार आंतरिक मूल्यांकन किया जायेगा। इसके लिए स्कूलों को सूचना दे दी गयी है। दसवीं और 12वीं (प्रायोगिक विषय छोड़ कर) में 20 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन किया जायेगा। आंतरिक मूल्यांकन में छह अंक लाना जरूरी होगा। बोर्ड ने तमाम संबद्ध स्कूलों को 12वीं के अंक पैटर्न की सूची उपलब्ध कर दी है। ज्ञात हो कि 12वीं में बिना प्रायोगिक वाले विषय में 20 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन होगा। इसमें गणित आदि विषय शामिल होंगे।

Exit mobile version