Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गोरखपुर रवाना हुए पटौदी और मरियम, सपाइयों ने बैंडबाजा बजाकर दी विदाई

Pataudi and Maryam

Pataudi and Maryam

उत्तर प्रदेश के इटावा सफारी पार्क के पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक शनिवार शाम शेर पटौदी और मरियम को कड़ी सुरक्षा में विशेष वाहन के जरिए गोरखपुर के लिए रवाना कर दिया गया । शेर जोडे के इस विदाई मौके पर सपा कार्यकर्ताओं ने बैंडबाजा की धुन पर विदाई दी ।

सफारी पार्क के निदेशक राजीव मिश्रा ने बताया कि शाम सवा पांच बजे शेर पटौदी और मरियम को गोरखपुर के लिए कडी सुरक्षा मे विशेष वाहन से रवाना कर दिया गया है। सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि वो बैंडबाजा के साथ शेरो को विदा करने के लिए आये है। परंपरा है कि परिवार में किसी की विदाई बैंडबाजे से की जाती है। शेरो की विदाई पर बैंडबाजा इसलिए बजाया जा रहा है कि ताकि दोनो शेर अपने नये घर मे इटावा सफारी की ही तरह बेहतर माहौल दे ।

तेज गति से हो रहा है पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य : अवस्थी

सपाईयो के सफारी के मुख्य गेट पर पहुचने की खबर पर सफारी प्रबंधन ने अनहोनी की आंशका के चलते जिला और पुलिस प्रशासन को बुला लिया। इसी बीच सफारी से इस बात की जानकारी जिला प्रशासन को दे दी गई कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता गोरखपुर जाने वाले शेरों को रोकने के लिए सफारी के मुख्य द्वार पर पहुंच गए हैं । इसी सूचना के आधार पर इटावा के उप जिला अधिकारी सिद्धार्थ,सीओ राजीव प्रताप सिंह,सिविल लाइन थाना प्रभारी रमेश सिंह भारी तादाद में पुलिस बल के साथ आ पहुंचे।

पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष इस सिलसिले में बात की तो पता चला कि वह तो गोरखपुर भेजे जाने वाले शेरों को विदा करने के लिए आए हुए हैं। बाद में शेरो के इस जोडे को शाम को विशेष वाहन से रवाना कर दिया गया । खुद एसडीएम और सीओ अपनी गाडियो से शेरो वाले वाहन को अपने काफिले मे लेकर गये ।

सत्ता पक्ष ने यूपी विधानसभा मेें अभद्र भाषा का किया इस्तेमाल : अखिलेश यादव

गौरतलब है कि इटावा सफारी पार्क के शेर पटौदी और मरियम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिले गोरखपुर मे निर्माणाधीन अशफाक उल्ला प्राणी उद्यान के लिए कडी सुरक्षा के बीच डाक्टर और कीपरो की टीम के साथ सवा 5 बजे के आसपास रवाना कर दिया गया । दोनो को गुजरात के जूनागढ से गोरखपुर चिड़ियाघर के लिए ही इटावा लाए गए था । दोनों को सकुशल पहुंचाने के लिए एक डाक्टर, फारेस्टर, दो कीपर साथ भेजे गये है ।

Exit mobile version