Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘बेशर्म रंग’ के विवाद के बीच पठान का नया गाना वायरल, 30 मिनट में 1M से ज्यादा व्यूज

Pathan

Pathan

4 साल बाद कमबैक, वो भी ऐसा कि सब धुआं धुआं हो जाए… ऐसा भला बॉलीवुड के बादशाह के सिवा कोई और कहां कर सकता है. रोमांस के किंग शाहरुख की Pathan का नया गाना रिलीज हो गया है. जैसा कि उम्मीद थी Pathan का दूसरा गाना ‘झूमे जो पठान’ रिलीज के साथ ही वायरल हो गया है. सॉन्ग सोशल मीडिया और यूट्यूब पर ट्रेंड हो रहा है. आलम ये है कि गाने को यूट्यूब पर महज आधे घंटे में 1मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

शाहरुख की फिल्म का नया गाना वायरल

झूमे जो Pathan गाने में शाहरुख खान का किलर लुक और शानदार डांसिंग मूव्स देख फैंस के दिलों की धड़कन तेज हो गई है. फैंस गाने को लूप में देख रहे हैं. खूबसूरत लोकशंस के बीच शूट हुआ ये गाना किंग खान फैंस का दिन बना रहा है. दीपिका पादुकोण संग शाहरुख खान की सिजलिंग केमिस्ट्री देख फैंस एक्साइटेड हो रहे हैं. दीपिका और शाहरुख के कूल लुक पर सोने पे सुहागा है उनका परफेक्ट डांस. दीपिका के स्टाइलिश लुक फिर से साबित कर रहे हैं कि वे सचमुच बॉलीवुड डीवा हैं. पूरे गाने में दीपिका ग्लैमरस डॉल से कम नहीं लगी हैं.

इस गाने में किंग खान शर्टलेस नजर आए. उन्होंने शर्टलेस होकर अपना आइकॉनिक पोज भी किया. फैंस शाहरुख की शर्टलेस फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. गाने में किंग खान के सिक्स पैक एब्स साफ नजर आते हैं. 57 साल की उम्र में किंग खान की ऐसी फिटनेस देख लोग उनके मुरीद हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर शाहरुख की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं. लोग अपने फेवरेट एक्टर पर ढेर सारा प्यार लुटा रहे है.

‘झूमे जो पठान’ गाने के जबरदस्त बज के बीच किंग खान फैंस ने हेटर्स की क्लास भी लगाई है. एक शख्स ने लिखा- बायकॉट गैंग वाले भाई लोग प्लीज बताना इस गाने में क्या बायकॉट करना है. मैं 10 बार देख चुका हूं. कुछ मिल ही नहीं रहा. प्लीज मदद करें.

हर पेंसिल पर लिखा होता है HP, जानें इस शब्द का मतलब

दूसरे यूजर ने लिखा- भक्तो जाओ और देखो #JhoomeJoPathaan. फिर कोई मुद्दा ढूंढो बॉयकॉट के लिए, 2 पैसे भी मिल जाएंगे और कुछ काम भी वेले लोगों. शख्स ने अपनी पोस्ट में बताया कि वो पठान का फर्स्ट डे शो देखेगा. यूजर लिखता है- ऑरेंज ब्लैक व्हाइट और कोई कंट्रोवर्सी मिले तो बताना हमें. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं कमेंट बॉक्स में बिना किसी वजह के #boycottpathan @iamsrk ट्रेंड करा रहे हैं.

फिल्म पठान अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी. दो बैक टू बैक गाने रिलीज होने के बाद फैंस इसके ट्रेलर के इंतजार में हैं.

Exit mobile version