मोहाली। पटियाला झड़प और हिंसा (Patiala violence) मामले के मास्टरमाइंड बरजिंदर सिंह परवाना (Barjinder Singh) को गिरफ्तार कर लिया गया है। पंजाब पुलिस ने रविवार सुबह करीब 7:30 बजे उसे मोहाली से गिरफ्तार किया।
बरजिंदर सिंह (Barjinder Singh) का आपराधिक रिकॉर्ड
वो मुंबई से मोहाली पहुंचा था। बताया जा रहा है कि बरजिंदर सिंह परवाना (Barjinder Singh) का आपराधिक बैकग्राउंड है और उसके खिलाफ पहले से ही चार केस दर्ज हैं।
जानकारी के मुताबिक, इस मामले (Patiala violence) में पुलिस ने 6 FIR दर्ज की हैं, इनमें 25 लोगों को नामजद किया गया है। इनमें से हरीश सिंगला, कुलदीप सिंह और दलजीत सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
पटियाला हिंसा पर ‘मान’ का एक्शन, IG-SSP को हटाया, इंटरनेट किया बंद
वहीं, मास्टरमाइंड बरजिंदर सिंह परवाना (Barjinder Singh) की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी।
रविवार सुबह मोहाली एयरपोर्ट से इंस्पेक्टर शमिंदर सिंह के नेतृत्व में सीआईए पटियाला की टीम ने उसे गिरफ्तार किया। बरजिंदर सिंह परवाना (Barjinder Singh) मुंबई से विस्तारा फ्लाइट से मोहाली एयरपोर्ट पहुंचा था।