Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना से मरीज की हुई मौत, नाराज रिश्‍तेदारों ने की अस्पताल जलाने की कोशिश

massive fire in ferry

fire in ferry

महाराष्‍ट्र के नागपुर में एक अस्‍पताल में उस समय हंगामा मच गया जब एक महिला की कोरोना से मौत हो गई। महिला की मौत से नाराज रिश्‍तेदारों ने न केवल अस्‍पताल में तोड़फोड़ की बल्कि अस्‍पताल में आग लगाने की भी कोशिश की।

रिश्‍तेदारों का आरोप है कि अस्‍पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण महिला की जान गई है। अस्‍पताल में तोड़फोड़ करने के आरोप में पुलिस ने महिला के रिश्‍तेदारों पर मामला दर्ज कर लिया है।

डीसीपी लोहित मातानी ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को नागपुर के होप अस्पताल में एक 29 साल की महिला की कोरोना से मौत हो गई थी। महिला की मौत से नाराज उसके पति और उसके दोस्‍तों ने पहले डॉक्‍टरों के साथ झगड़ा किया इसके बाद जब बात बढ़ गई तो अस्‍पताल के रिसेप्‍शन में काफी तोड़फोड़ की।

अनिल देशमुख पर ‘सौ करोड़ रुपए’ वसूली के आरोप की CBI करेगी जांच

पुलिस की ओर से बताया गया कि इस दौरान महिला के रिश्‍तेदार पेट्रोल लेकर आए और उन्‍होंने रिसेप्‍शन टेबल में आग लगा दी। हालांकि समय रहने आग को बुझा दिया गया। अस्‍पताल में हुई पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुइ है. अस्‍पताल में तोड़फोड़ और आग लगाने के मामले में 11 आरोपियों में से 10 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

वहीं दूसरी तरफ महिला के परिजनों ने अस्‍पताल के स्‍टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। रिश्‍तेदारों ने आरोप लगाया है कि महिला की मौत के भी अस्पताल शव को देने को तैयार नहीं था और 1.5 लाख रुपये के भुगतान की मांग कर रहा था।

Exit mobile version