लखनऊ। आलमबाग स्थित अपोलो अस्पताल में मरीज की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। परिजनों का कहना है कि गलत ऑपरेशन से मरीज की मौत हुई।
रामपुर कला बसवारा निवासी रामादेवी हृदय रोग से पीड़ित थी। परिजन उन्हें गत 20 फरवरी को अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल लेकर आए। मरीज के नाती अभिजीत ने बताया कि जब नानी को यहां लाए तो डाक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी और ढाई लाख रुपये का खर्च बताया। अभिजीत के अनुसार डा विजयंत ने दावा किया था कि मरीज एक सप्ताह में ठीक हो जाएगी और घर जा सकेगी।
पिछले सोमवार को नानी का ऑपरेशन हुआ और इस दौरान डाक्टर रोजाना पैसा जमा कराते रहे। कभी पांच हजार तो कभी दस हजार। इस तरह उन्होंने एक सप्ताह में घरवालों से करीब साढ़े तीन लाख रुपये जमा करा लिए। शनिवार को डाक्टरों ने मरीज की किडनी खराब होने की बात कहते हुए डायलिसिस की जरूरत बतायी जिसके लिए परिजनों ने हामी भरी। डायलिसिस के नाम पर 50 हजार रुपये भी जमा कराए गए। शनिवार की रात मरीज की हालत बिगड़ी और डाक्टरों ने उन्हें वेंटीलेटर पर रख दिया।
दिनदहाड़े नाबालिग का किया अपहरण, तीन घंटे बाद छोड़कर बदमाश फरार
अभिजीत ने बताया कि नाना के कुछ रिश्तेदार जो सेना में हैं वहां आए और ऑपरेशन के बारे में जानकारी ली तो डाक्टर कुछ बता नहीं आए। रविवार सवेरे सभी ने मरीज की हालत जानने के लिए डाक्टरों ने ईसीजी रिपोर्ट मांगी तो डाक्टर बगले झांकने लगे। कुछ ही देर में डाक्टरों ने बाहर आकर मरीज की मौत की सूचना दे दी।
इसी के साथ अस्पताल प्रशासन ने 4 लाख तीस हजार और जमा करने को कहा। इस पर परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। मरीज के रिश्तेदार भी मौके पर आ गए और हंगामा बढ़ गया। इस अस्पताल प्रशासन ने मरीज की बॉडी परिजनों को सौंपकर मामला शांत किया।