पटना। बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को राजधानी पटना में सिविल कोर्ट के जज हरिश्चंद्र श्रीवास्तव की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक सिविल कोर्ट स्थित फैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जज हरिश्चंद्र श्रीवास्तव की तबीयत 2 दिन पहले बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका और गुरुवार शाम को उन्होंने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। बिहार में कोरोना की वजह से किसी जज की मौत का यह पहला मामला है।
स्टडी में खुलासा, कोरोना मृत्यु दर को कम करने में प्लाज्मा थेरेपी कारगर नहीं
बता दें कि बिहार में अब तक कोरोना की वजह से 350 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कोरोना मामलों की बात करें तो अब तक प्रदेश में 68 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि 43 हजार से अधिक कोरोना मरीज ठीक होकर घर वापस भी लौटे हैं।
गुरुवार को भी अलग-अलग जिलों से कोरोना वायरस के 3000 से अधिक केस सामने आए हैं। सिर्फ राजधानी पटना में 600 के करीब कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है।