पटना: बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आई है। खबर यह है कि पटना के बीएमपी कैम्प में मंगलवार को बीएमपी-1 के पुरूष और महिला कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या करने वाले जवान का नाम अमर है। वहीं महिला सिपाही का नाम वर्षा है। इन दोनों ने मंगलवार के अहले सुबह गोली मारकर खुदकुशी कर ली है।
IPS चारु सिन्हा बनी CRPF श्रीनगर सेक्टर की IG,पद संभालने वाली पहली महिला
घटना की पुष्टि पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि फिलहाल इस घटना की जांच की जा रही है। एफएसएल की टीम आ गई है। आत्महत्या की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है। इधर, सुबह पटना एयरपोर्ट के पास बीएमपी-1 कैंपस में इस घटना के सामने आने से इलाके में सनसनी फैल गई है।