ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को NEET के टॉपर सोएब आफताब को फोन किया और उनकी सफलता के लिए बधाई दी। व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आफताब ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद प्रकट किया।
यूपी के इन तीन जिलों की बसों की लखनऊ में नो एंट्री, जानें वजह
राउरकेला के आफताब ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) में टॉप किया, जिसका परिणाम शुक्रवार को घोषित किए गए थे। उन्होंने 720/720 स्कोर करके इतिहास रचा। वह NEET में टॉप करने वाले ओडिशा के पहले छात्र हैं।
CM केजरीवाल ने शुरू किया “10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट” अभियान, मांगा दुकान मालिकों का सहयोग
पटनायक ने राज्य के उन सभी छात्रों को भी बधाई दी जो परीक्षा में सफल हुए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। और उधर
राज्यपाल गणेशी लाल ने भी आफताब को बधाई दी। व उन्होने उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट भी किया है।
Hon’ble Governor congratulates Shoyeb Aftab of #Odisha for creating history by scoring 720 out of 720 marks in #NEET2020 and topping the merit list. Hon’ble Governor wishes Shoyeb many more laurels in future.
— Governor Odisha (@GovernorOdisha) October 17, 2020
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जो ओडिशा से हैं, ने भी आफताब को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और आशा व्यक्त की कि वह भविष्य में राज्य में प्रशंसा लाएंगे।