मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के जौरा अनुभाग के एक पटवारी को सरकारी कार्य में लापरवाही बरतने पर आज निलंबित (Suspended) कर दिया गया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार 14 मार्च को रंछोरपुरा के पटवारी प्रमोद तोमर को ग्राम मोहनपुर और बिरखापुरा में ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति के संशोधन हानि पत्रक के बारे में दूरभाष के माध्यम से आदेश दिये गये थे। लेकिन पटवारी ने कोई रुचि नहीं लेकर पत्रक प्रस्तुत नहीं किये। इस संबंध में इन्हें 26 अप्रैल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।
नोटिस के बाद भी आज तक क्षति पत्रक प्रस्तुत नहीं किये गये। इस कारण राहत राशि वितरण में विलंब हुआ। इन सब कारणों के मद्देनजर हल्का नंबर 23 के पटवारी प्रमोद तोमर को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspended) कर दिया गया।