मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में पौड़ी और अल्मोड़ा दोनों हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं। यहां के विकास, धरोहरों को संजोए जाने, इतिहास को संरक्षित रखने के लिए जो भी जरूरी होगा, सरकार उसे निश्चित रूप से पूर्ण करेगी।
सीएम ने कहा कि सरकार ने राज्य के प्रत्येक शहर को हेली सेवा से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए सरकार ने एवीएशन टर्बो फ्यूल पर 18 फीसदी वैट घटाया है, जिससे यहां सस्ती हेली सेवा मिल जाएगी। कहा हेलीपैड का निर्माण का जल्द मंडल मुख्यालय पौड़ी में हेली सेवा से जोड़ लिया जाएगा।
बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंडल मुख्यालय पौड़ी में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने त्रि-स्तरीय पंचायतों को मजबूत करने का काम किया है। खेल नीति-2021 के तहत प्रदेश के प्रत्येक प्रतिभावान खिलाड़ी को खेल सुविधाएं, रहने-खाने- ठहरने की व्यवस्थाएं व नौकरी का प्रावधान किया गया है।
सीएम ने कहा कि प्रदेश के मुख्य सेवक की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही लगातार देवस्थानम बोर्ड को वापस लिए जाने के लिए हर स्तर पर मांग उठ रही थी। इस पर उच्च स्तरीय समिति, कैबिनेट समिति की रिपोर्ट के बाद जनहित, चारधाम के हित में इस एक्ट को वापस लेने का निर्णय लिया है। भविष्य में अच्छी व्यवस्था कैसे बने इस पर विचार किया जाएगा।
एड्स के बारे में जागरूकता आवश्यक : सीएम पुष्कर
उन्होंने कहा प्रदेश सरकार महालक्ष्मी योजना के तहत शिशु व माता के लिए प्रोत्साहन दे रही है। वात्सल्य योजना के तहत कोविडकाल में अनाथ हुए बच्चों के लालन-पालन की व्यवस्था भी प्रदेश सरकार ने की है। इन बच्चों के 21 वर्ष पूर्ण होने पर 5 फीसदी क्षतिज आरक्षण का प्रावधान भी किया है। युवाओं को स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के तहत सारी प्रक्रिया एक जगह पर पूर्ण की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि सेना, अर्द्ध सैनिक बलों में जाने के इच्छुक युवाओं को ग्राम पंचायत स्तर पर स्वस्थ्य युवा-स्वस्थ उत्तराखंड के तहत जिम की स्थापना करेंगे। इसके लिए 95 ब्लाकों में एक-एक बनाए जाने के बाद पंचायत स्तर पर बनाए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन योगंबर पोली ने किया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत, विधायक लैंसडाउन महंत दलीप रावत, विधायक पौड़ी मुकेश कोली, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम, जिलाध्यक्ष भाजपा संपत रावत, महामंत्री जगत किशोर बड़थ्वाल, प्रदेश मंत्री भाजयुमो डा. सुधीर जोशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष रजना बुटोला, प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा, कोट पूर्णिमा नेगी आदि मौजूद रहे।