Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘किसी दूसरे धर्म में ऐसा होता तो बहुत बड़ा आंदोलन हो जाता…’, तिरुपति लड्डू विवाद पर पवन कल्याण ने प्रकाश राज को दिया जवाब

Pawan Kalyan

Pawan Kalyan, Prakash Raj

तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलने वाले लड्डुओं के मिलावट भरे घी का मामला सामने आने से पूरे देश में लोग शॉक हैं। इस मामले को लेकर जहां आंध्र प्रदेश की सरकार की आलोचना की जा रही है, वहीं इसे लेकर न्यूज डिबेट्स से सोशल मीडिया तक, जुबानी जंग भी छिड़ गई है।

लड्डू के घी में चर्बी की मिलावट को लेकर साउथ के दो बड़े एक्टर्स में भी जुबानी जंग शुरू है। इस मामले को लेकर जब आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री, तेलुगू फिल्म स्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा, तो उनकी बातों को जानेमाने एक्टर प्रकाश राज ने क्रिटिसाइज किया था। अब पवन ने इसका जवाब दिया है।

पवन कल्याण (Pawan Kalyan)  ने ये मामला सामने आने के बाद कहा था कि वो इससे बहुत आहत हैं। अपने पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा कि शायद अब राष्ट्रीय स्तर पर एक ‘सनातन धर्म रक्षण बोर्ड’ बनाने का समय आ गया है जो पूरे भारत में मंदिरों से संबंधित मुद्दों पर नजर रखे।

पवन (Pawan Kalyan)  के इस बयान पर रिएक्ट करते हुए जानेमाने एक्टर प्रकाश राज ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘डियर पवन कल्याण, ये उस राज्य में हुआ है जहां आप उपमुख्यमंत्री हैं। प्लीज जांच कीजिए, दोषियों को ढूंढिए और कड़ी कार्रवाई कीजिए। आप इस मुद्दे को सेंसेशनल क्यों बना रहे हैं और इसे राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा क्यों बनाना चाहते हैं? देश में पहले ही बहुत सामुदायिक तनाव है (केंद्र में बैठे आपके दोस्तों की कृपा से)।’

पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने कहा ‘सेकुलरिज्म म्यूचुअल होना चाहिए’

प्रकाश राज की बात का जवाब देते हुए अब पवन कल्याण (Pawan Kalyan)  ने कहा है कि वो ‘हिंदुत्व की पवित्रता और खाद्य पदार्थों में मिलावट’ के बारे में बोल रहे हैं। ए।एन।आई। के अनुसार, पवन ने कहा, ‘मुझे इन मामलों में क्यों नहीं बोलना चाहिए? मैं आपका सम्मान करता हूं प्रकाश राज, और जब बात सेकुलरिज्म की आती है, तो ये म्यूचुअल होना चाहिए। मुझे नहीं समझ आता कि आप मेरी आलोचना क्यों कर रहे हैं? क्या मैं सनातन धर्म पर अटैक के बारे में नहीं बोल सकता? प्रकाश को ये सबक सीख लेना चाहिए। फिल्म इंडस्ट्री या किसी को भी इस मुद्दे को हल्के में नहीं लेना चाहिए, मैं सनातन धर्म को लेकर बहुत सीरियस हूं।’

पवन (Pawan Kalyan) ने आगे कहा कि उनके लिए सनातन धर्म सबसे महत्वपूर्ण है और इस मामले में हर हिंदू को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। अपनी बात खत्म करते हुए पवन ने कहा, ‘अगर किसी दूसरे धर्म में ऐसा होता तो बहुत बड़ा आंदोलन हो जाता।’

तिरुपति मंदिर के शुद्धिकरण के लिए हुआ महा शांति होम, देवस्थानम का प्रायश्चित के लिए अनुष्ठान

बता दें, हाल ही में पवन ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा था कि तिरुमाला लड्डू प्रसादम को कथित रूप से अपवित्र करने का जो मामला सामने आया है, वो उसका प्रायश्चित करेंगे। इसके लिए वह गुंटूर जिले के नंबूर में श्री दशावतार वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में 22 सितंबर से 11 दिवसीय ‘प्रायश्चित्त दीक्षा’ लेंगे।

Exit mobile version