Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की बढ़ी मुश्किलें, तलाक के बाद पत्नी ने मांगा खर्च, मिला नोटिस

Pawan Singh

Pawan Singh

भोजपुरी सिनेमा के फेमस एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) मुश्किल में पड़ गए हैं। पवन को बलिया जिले की स्थानिय अदालत ने पेश होने के निर्देश दिए हैं। पत्नी ज्योति सिंह के लगाए आरोपों के खिलाफ पवन सिंह को अपना पक्ष रखने के लिए 5 नवंबर की तारीख दी गई है। ज्योति ने पवन से भरण-पोषण की मांग करते हुए अदालत में अर्जी दी थी।

पवन सिंह (Pawan Singh) को मिला नोटिस

ज्योति ने 22 अप्रैल को बलिया जिले की फैमिली कोर्ट में अर्जी दी थी। अर्जी में पवन सिंह के खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 125 के तहत भरण-पोषण के लिए एक मुकदमा दायर किया था। ज्योति के वकील पीयूष सिंह ने बताया कि फैमिली कोर्ट की जज रागिनी सिंह ने पवन को 5 नवंबर को अदालत में पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया है। इससे पहले जज रागिनी सिंह ने पवन सिंह को बीते 2 जून को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन किसी कारण से वो कोर्ट में नहीं पहुंच पाए।

मामले को देखते हुए जज ने पवन को इसके बाद 7 जुलाई और 1 अगस्त को कोर्ट में पेश होने का नोटिस दिया। लेकिन उन बीते दिनों भी पवन सिंह कोर्ट के नोटिस के बावजूद जज के सामने पेश नहीं हुए। अब ये चौथी बार है जब उन्हें कोर्ट में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। इस पूरे मामले पर पवन सिंह की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।

दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली Indigo फ्लाइट में उठी चिंगारी, रोकी गई उड़ान

पवन सिंह को भोजपुरी सिनेमा का सुपरस्टार माना जाता है। वो ना सिर्फ बेहतरीन एक्टर माने जाते हैं, बल्कि सिंगर, म्यूजिक कम्पोजर, स्टेज पर्फॉर्मर और पॉपुलर मीडिया पर्सनैलिटी में गिने जाते हैं। पवन अपनी भोजपुरी फिल्मों और गाने के लिए सबसे ज्यादा फेमस हैं। ज्योति पवन सिंह की दूसरी पत्नी है। इससे पहले 2014 में उनकी शादी प्रिया कुमारी से हुई थी।

Exit mobile version