छोटे पर्दे के सबसे पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो (Singing Reality Show) इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) के पॉपुलर कंटेस्टेंट, पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) इस वक़्त अपने घर चंपावत, उत्तराखंड (Champavat, Uttarakhand) गए हैं। हम सब जानते हैं कि उन्होंने अपने राज्य का नाम पूरी दुनिया में मशहूर कर दिया है। जिसके बाद अब उन्हें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) से मिलने का भी अवसर मिला। आइडल के अपने आगे के सफर के लिए उन्होंने अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री का आशीर्वाद लिया और सीएम की तरफ से उन्हें शाल भी दी गई। बता दे खुद को सम्मान मिलने के बारें में पवनदीप राजन ने कहा, ‘मैं हमारे उत्तराखंड के सीएम से मिलकर काफी ज्यादा खुश हूं।
इतना ही नहीं आगे वे बोले इंडियन आइडल 12 के मंच ने वास्तव में मैंने जितना सोचा था, उससे कहीं अधिक दिया है। यह देश के सबसे प्रतिष्ठित प्लेटफार्मों में से एक है, जो अपने कंटेस्टेंट्स को इतना सम्मान देता है। लोकप्रियता और सम्मान के साथ साथ लोगों ने जो मेरे प्रति प्यार दिखाया है, उसके लिए मैं हमेशा उनका शुक्रगुजार रहूंगा। मेरे लिए सीएम तीरथ सिंह रावत से मिलने का यह क्षण काफी ज्यादा खास है और वह हमेशा के लिए मेरी यादों में कायम रहेगा।’
जाह्नवी और खुशी की वर्कआउट वीडियो हुआ वायरल, एक दूसरे की टांग खीचती आई नज़र
दरअसल पिछले दो महीनों से इंडियन आइडल की टीम दमन में बायो बबल में शूट कर रही थी। इस वजह से उन्हें अपने परिवार को मिलने का मौका नहीं मिला है। अब महाराष्ट्र में शूटिंग की अनुमति मिलने के बाद आइडल की पूरी टीम मुंबई लौट आईं हैं। हालांकि इंडियन आइडल 12 की टीम ने एक दिन में दो-दो एपिसोड्स की बैक टू बैक शूटिंग करने की वजह से उनके पास काफी लगभग आगे के एक महीने के बैक एपिसोड्स है। इस वजह से कंटेस्टेंट्स को भी शूटिंग और प्रैक्टिस से ब्रेक मिल गया है और इसका फायदा उठाते हुए वह कुछ वक़्त के लिए अपने घर लौट आए हैं। हालांकि बता दे उनके सेट पर लौटने के बाद फिर से उनका कोरोना टेस्ट किया जाएगा और बायो बबल में शूट की शुरुआत होगी।