उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत रबी विपणन वर्ष 2021-22 में सहकारिता विभाग की क्रय एजेन्सियों-उ0प्र0 कोआपरेटिव फेडरेशन लि0 (पी0सी0एफ0), उ0प्र0 कोआपरेटिव यूनियन लि0 (पी0सी0यू0) एवं उ0प्र0 उपभोक्ता सहकारी संघ लि0 (यू0पी0एस0एस0) द्वारा की जा रही गेहूॅ खरीद, कृषकों को भुगतान एवं भण्डारण की समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान श्री वर्मा ने पाया कि क्रय एजेन्सियों द्वारा सहकारी समितियों में स्थापित 4242 गेहूॅ क्रय केन्द्रों के माध्यम से अभी तक कुल 497614 कृषकों से 2436970.253 मै0टन गेहूॅ की खरीद की गयी, जिसका मूल्य रू0 481301.62 लाख है। गत वर्ष इसी अवधि में कुल 1349674.02 मै0टन गेहूॅ की खरीद की गयी थी, जो इस वर्ष समान अवधि में गत वर्ष की खरीद से 1087296.233 मै0टन अधिक है।
उपखनिजों के परिहार स्वीकृत किए जाने के संबंध में DM कार्यवाही करें : रोशन जैकब
उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को क्रय केन्द्र पर आने वाले सभी कृषकों से गेहूॅ क्रय सुनिश्चित करने, खरीदे गये गेहूॅ के मूल्य का भुगतान कृषकों को निर्धारित समय में करने के निर्देश दिये। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि खरीदे गये गेहूॅ की एफ0सी0आई0 को डिलीवरी के सापेक्ष तत्काल बिलिंग करते हुए भुगतान प्राप्त किया जाये जिससे धनराशि की उपलब्धता बनी रहे एवं कृषकों को स-समय भुगतान किया जा सके।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में श्री एम0वी0एस0रामी रेड्डी, अपर मुख्य सचिव, सहकारिता विभाग/आयुक्त एवं निबन्धक, सहकारिता ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि क्रय केन्द्रों पर कोविड-19 की गाइडलाइन्स का पालन, नियमित सैनीटाइजेशन, हैण्डसैनिटाइजर एवं हैण्डवाश की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग किया जाये तथा कृषकों के बैठने, पीने के पानी, खरीदे गये गेहूॅ की वर्षा एवं आॅधी आदि से सुरक्षा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाऐं भी सुनिश्चित की जायें और यह भी निर्देश दिये गये कि खरीदे गये गेहूॅ की यथाशीघ्र डिलीवरी एवं बिलिंग करते हुए एफ0सी0आई0 से भुगतान प्राप्त किया जाये, ताकि रोटेशन के आधार पर क्रय केन्द्रों पर धनराशि की उपलब्धता बनी रहे एवं कृषकों को स-समय भुगतान किया जा सके। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई समीक्षा बैठक में तीनों क्रय एजेंसियों- पी0सी0एफ0, पी0सी0यू0, यू0पी0एस0एस0 एवं एस0डब्ल्यू0सी0 के प्रबन्ध निदेशक, समस्त मण्डलीय संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबन्धक, सहकारिता, तथा तीनों क्रय एजेंसियों के क्षेत्रीय प्रबन्धकों एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।