Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पायल घोष ने की अनुराग कश्यप को गिरफ्तार करने की मांग

anurag kashyap

अनुराग कश्यप

नई दिल्ली| पायल घोष ने हाल ही में अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। अनुराग पर कोई कार्रवाई नहीं होने से पायल नाराज हैं। पायल का कहना है कि अगर पुलिस, अनुराग कश्यप के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेगी तो वह भूख हड़ताल पर बैठेंगी। पायल के वकील नितिन सतपुते ने अपने ऑफिशयल स्टेटमेंट में कहा, ‘मेरी क्लाइंट ने मुझे बताया कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिलेगा तो वह भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगी।’

शो कौन बनेगा करोड़पति में कंटेस्टेंट से पूछा सुशांत सिंह राजपूत को लेकर सवाल

वहीं पायल के वकील ने यह भी बताया कि हमारी प्राथमिकता अनुराग कश्यप को गिरफ्तार करना है क्योंकि उनका अपराध गैर-जमानती है। हमने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की और अभी तक कश्यप की तरह से हमें कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। हमें अब उनका कोई रिस्पॉन्स नहीं चाहिए, हम बस यही चाहते हैं कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार करे।

पायल के वकील ने ट्वीट भी किया था, ‘जब गरीब आदमी पर यौन शोषण जैसा गंभीर आरोप लगता है तो पुलिस ‘तुरंत कार्रवाई’ करती है और बिना किसी जांच के उन्हें गिरफ्तार कर लेती है और जांच बाद में शुरू होती है। गरीब और अमीर के लिए दो अलग कानून हैं क्या?’

महाभारत के पुनीत इस्सर ने बताया- चीरहरण सीन को लेकर जारी हुआ था गैर-जमानती वारंट

बता दें कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने अनुराग कश्यप के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 376-1 (बलात्कार), 354 (महिला की मर्यादा भंग करने की इच्छा से बल का इस्तेमाल करना), 341 और 342 तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। डीसीपी मंजूनाथ सिंगे ने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है।

Exit mobile version