Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बंगाल हिंसा पर रोते हुए दिखी पायल, पीएम मोदी और ममता से पूछें सवाल

Payal, PM Modi and Mamta were seen crying over Bengal violence

Payal, PM Modi and Mamta were seen crying over Bengal violence

बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने बंगाल हिंसा पर खुद को असहाय बताते हुए अपने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा की है। बता दे उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर रोते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वो रोती हुई पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहती हैं,’बहुत दिनों से मैं काफी असहाय महसूस कर रही हूं। बहुत सारी परिस्थितियों में, मगर मैं अपने आप को मजबूत रखती हूं। क्योंकि अगर मैं स्ट्रॉन्ग नहीं रही तो बहुत सारी चीजें गलत हो जाएंगी।

 

ब्लैक ड्रेस में कहर ढाती दिखी भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा

आप सबने अबतक मेरा मजबूत साइड देखा है। लेकिन अब मैं असहाय महसूस कर रही हैं। मैं असहाय महसूस कर रही हूं, बंगाल की परिस्थिति को देखकर, बंगाल की जो तस्वीरें आ रही हैं, वो दिल तोड़ने वाली हैं।’

इतना कहने के बाद पायल ने केंद्र पर सवाल उठाय उन्होंने कहा कि’मोदी जी आपकी सरकार केंद्र में तो है ना, अमित शाह जी आप तो गुरु मत्री हैं ना, उन मासूम हिंदू लोगों की बलि क्यों चढ़ रही है, जिन्होंने आपको सपोर्ट किया। आप सत्ता में नहीं हैं? ममता बनर्जी भले ही मुख्यमंत्री बनी पश्चिम बंगाल के अंदर। लेकिन उन मासूम हिंदूओं की क्या गलती जिन्होंने आपको सपोर्ट किया?’

 

KBC 13: फिर शुरू होने जा रहा है सवाल जवाब का सिलसिला, जानिए तारीख

पीएम मोदी पर निशाना साधने के बाद पायल ममता बनर्जी पर भड़कती हुई बोलती हैं,’ममता बनर्जी आप जीत गईं, आप भी तो एक औरत हैं। क्या आपके सामने उन औरतों की तस्वीरें नहीं आईं। इंसानियत के नाते आप आगे क्यों नहीं आईं। आपके ही वर्कर ऐसा कर रहे हैं। ये बात मत भूलिये कि सबको ऊपर जाना है।’

 

Exit mobile version