Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पायल ने लगवाई संग्राम सिंह के नाम की मेहंदी, दिल चुरा लेंगी कपल की खूबसूरत तस्वीरें

Payal Rohatgi

Payal Rohatgi mehndi ceremony

मुंबई। पायल रोहतगी (Payal Rohtagi) और संग्राम सिंह (Sangram Singh) अपने 12 साल पुराने रिश्ते को नया नाम देने जा रहे हैं। शादी से पहले कपल की संगीत और मेहंदी सेरेमनी की फोटोज वायरल हो रही हैं।

मेहंदी के मौके पर पायल रोहतगी (Payal Rohtagi)  मल्टी कलर के लहंगे में बेहद स्टनिंग लगीं। वहीं ब्लैक कलर के कुर्ता पायजामा में संग्राम (Sangram Singh) के चेहरे की खुशी देखने लायक है। मेहंदी की ये फोटो दोनों की खुशियां साफ बयां कर रही हैं। मेहंदी फंक्शन के दौरान पायल रोहतगी के चेहरे पर शादी वाला नूर झलक रहा है। वहीं संग्राम सिंह भी उनके पास बैठकर उनकी खुशियां दोगुनी करते दिखे। मेहंदी की फोटोज में पायल का मुस्कुराता चेहरा उनके फैंस का दिन बना रहा है।

मेहंदी फंक्शन के लिये पायल ने बेहद सिंपल लुक रखा। लहंगे के साथ उन्होंने किसी तरह की कोई ज्वैलरी या हैवी मेकअप नहीं किया। मतलब सादगी में भी वो कहर ढाती दिखीं।

पायल रोहतगी और संग्राम का रिश्ता कितना गहरा है। ये पिछले 12 सालों में पता ही चल चुका है। वहीं अब पायल की मेहंदी के रंग ने ये साबित भी कर दिया कि संग्राम उन्हें कितना चाहते हैं।

वहीं संगीत के मौके के लिये पायल ने ऑल-व्हाइट आउटफिट लुक को चुना, जिसमें उनकी खूबसूरती के बारे में कुछ भी कहना कम लग रहा है। संग्राम, पायल के प्री वेडिंग फंक्शन की फोटोज हर किसी का दिल जीत रही हैं।

कपल की संगीत की रस्म भी काफी धूम-धाम के साथ पूरी की गई। सिर पर लाल रंग की चुनर डाले और माथे पर लाल बिंदी लगाये पायल रोहतगी इतनी सुंदर दिखीं कि उनसे नजरें हटाने का मन ही नहीं करेगा।

पायल और संग्राम ने संगीत पर जमकर मस्ती की। दोनों ने साथ में डांस भी किया। इनका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर भी किया जा रहा है। 9 जुलाई को दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और इन्हें नये सफर की दिल से बधाई।

Exit mobile version