Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पेटिएम पेमेंट्स बैंक ने दी ग्राहको को नई सुविधा, जिसमें कही पर रहकर निकाल सकेंगे पैसा, बैंक डिटेल

Paytm Payments Bank

पेटिएम पेमेंट्स बैंक ने दी ग्राहको को नई सुविधा

नई दिल्ली। पेटिएम पेमेंट्स बैंक ने सोमवार को कस्टमर के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की। जिसमें पेटिएम पेमेंट्स ने अपने कस्टमर के लिए आधार इनबेल्डपेमेंट की शुरुआत की।

कांग्रेस में चल रही बगावत में बोले, पार्टी के पूर्व प्रवक्ता संजय झा ‘ये शुरुआत का अंत है’

इस सर्विस के शुरू होने से ग्राहक पैसा निकालने, अकाउंट बैलेंस और अपने अकाउंट की डिटेल देश में किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान के जरिये प्राप्त कर सकते है।

पीपीबीएल ने एक बयान में कहा कि पैसा निकालने और ट्रांसफर जैसी सुविधाओं को जल्द ही रोल आउट कर दिया जाएगा। इससे गांवों और छोटे शहरों के उन लोगों को लाभ होगा, जिनके पास बैंकों और एटीएम तक दूरी के कारण पहुंचना मुश्किल होता है।

पेटिएम पेमेंट्स बैंक ने आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम की यह योजना निकाली जिससे कोई भी व्यक्ति काही भी रहकर अपने अकाउंट की डिटेल निकाल सकता है।

देश में एक दिन में हुए कोरोना के रिकॉर्ड 9 लाख से अधिक नमूनों की जांच

इसमें आधार ऑथेंटिकेशन का उपयोग करके किसी भी बैंक के बिजनेस कॉरेस्पोंडेन्ट के माध्यम से ‘प्वाइंट ऑफ सेल यानी छोटे एटीएम में ऑनलाइन अंतर-वित्तीय समावेशन लेनदेन (Inter financial inclusion transaction) की अनुमति मिल जाती है।
AePS के माध्यम से लेन-देन करने के लिये ग्राहकों को केवल बैंक की आइडेंटिफिकेशन (IIN), आधार नंबर और फिंगरप्रिंट की जरूरत पड़ती है। पीपीबीएल ग्राहकों के लिये एईपीएस मुफ्त है।

झारखंड : शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ी, गुरुग्राम के मेदांता में शिफ्ट करने की तैयारी
इसमें एक ट्रांजेक्शन के लिए 10,000 रुपये की सीमा तय की गयी है। एक महीने में 10 लेन-देन के जरिये 50,000 रुपये तक कैश निकाला जा सकता है। बयान के अनुसार कंपनी ने इस सर्विस के लिए 10,000 से अधिक व्यवसाय प्रतिनिधियों के साथ पार्टनरशिप की है जो एईपीएस आधारित लेन-देन में मदद करेंगे। बैंक की आने वाले समय में और व्यवसाय प्रतिनिधियों को जोड़ने की योजना है।

टीएम पेमेंट्स बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार गुप्ता ने कहा, हमने देश में डिजिटल बैंकिंग नेटवर्क को बढ़ाने के लिए अपने ग्राहकों के लिए यह सर्विस शुरू की है।

Exit mobile version