Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Paytm Google Play store से हटाया गया, नियमों के उल्लंघन का लगा आरोप

नई दिल्ली।  पेटीएम (Paytm) के पेमेंट ऐप को गूगल प्ले स्टोर ने अपने ऐप से हटा दिया है। इसकी जगह पेटीएम बिजनेस, मनी और पेटीएम मॉल जैसे एप्स को अब गूगल प्ले स्टोर पर दिख रहे हैं। पेटीएम की तरफ से अभी कहा गया कि ऐसा नए अपडेट के कारण किया गया है जल्दी ही आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

यह कार्रवाई हाल में उसने अपने एप्स में ऑनलाइन जुआ से जुड़े खेल में निवेश करने जैसे फीचर देने के बाद की गई

वहीं दूसरी तरफ खबर मिली है कि गूगल ने पेटीएम पर यह कार्रवाई हाल में उसने अपने एप्स में ऑनलाइन जुआ से जुड़े खेल में निवेश करने जैसे फीचर देने के बाद की गई है। गूगल की तरह से कहा गया है कि कंपनी ने उनके ऑनलाइन गेम्स गाइडलाइन को तोड़ा है जिसकी वजह से यह कार्रवाई की गई है।

सुशांत राजपूत की मौत ‘हत्या’ या ‘आत्महत्या’? आज विसरा रिपोर्ट खोलेगी ये रहस्य

ऑनलाइन जुआ नहीं स्वीकार

बता दें फिलहाल यह ऐप आईओएस से डाउनलोड किया जा सकता है। मगर गूगल ने इसे हटा दिया है। गूगल की तरह से अपनी गाइडलाइन में कहा गया है कि वह किसी तरह के ऑनलाइन ‘कसिनो’ को स्वीकार नहीं करते। इसके अलावा कंपनी की नीतियों में किसी पेड गेम टूर्नामेंट में भाग लेना भी नहीं होता। वहीं हाल में पेटीएम ने एक ऐसा ही फीचर अपने ऐप में जोड़ा था।

Exit mobile version