लखनऊ। राजधानी लखनऊ इंदिरा नगर की पूनम गौतम को पीसीएस में तीसरी रैंक मिली है। पूनम गौतम ने महिलाओं में उन्होंने टॉप किया है। वह एसडीएम पद के लिए चयनित हुई हैं। पूनम ने इलाहाबाद के मोतीलाल नेहरू से एमबीबीएस की पढ़ाई की है। फिर केजीएमसी से पीजी किया है। वह स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं।
उन्नाव घटना पर उत्तर प्रदेश मनवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, एसपी से मांगी जांच आख्या
पूनम गौतम कहती हैं कई बार ऐसी स्थिति आंखों के सामने आई जब बेटी के पैदा होने पर परिवार के लोग गमगीन हो जाते थे। वहीं बेटे के होने पर उत्साह दिखता था। यहीं से मुझे सिविल सेवा की तरफ जाने की इच्छा हुई। लगा कि सिविल सेवा में आकर बेटे और बेटियों के बीच के भेदभाव को मिटाने के लिए कुछ कर सकती हूं। उनके इस इरादे को उनकी सास ने भी सपोर्ट किया।
बता दें कि तीसरे प्रयास में ही पीसीएस टॉप कर पूनम ने तीसरी रैंक हासिल की। पूनम के पति सोनेंद्र कुमार भी डॉक्टर हैं और प्रेक्टिस करते हैं। उनकी 5 साल की बेटी भी है। सफलता का मंत्र: सिविल सेवा की तैयारी में जुटे बच्चों के लिए पूनम कहती हैं कि लक्ष्य साध कर पढ़ाई करेंगे तो निश्चित कामयाबी मिलेगी।