जेल में बंद भदोही जिले के ज्ञानपुर सीट से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के अवैध साम्राज्य पर प्रयागराज जिला प्रशासन की नजर टेढ़ी हो गई है।
विकास प्राधिकरण विधायक के अल्लापुर स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर मंगलवार को बुलडोजर चलवा सकता है। जानकारी के मुताबिक दोपहर 12 बजे के बाद ध्वस्तीकरण की कार्यवाई शुरू हो सकती है। करोड़ों की लागत से बना यह आलीशान शॉपिंग कॉम्प्लेक्स अल्लापुर पुलिस चौकी के पास बना है।
भाजपा सरकार बहुत बढ़िया काम कर रही है : साक्षी महाराज
पीडीए का आरोप है कि विधायक विजय मिश्रा ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर बगैर नक्शे के अवैध रूप से इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण करवाया है। विजय मिश्रा के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के अलावा दो और अवैध निर्माण को प्रशासन ने चिन्हित किया है।
जिसके बाद कहा जा रहा है कि विधिक प्रक्रिया अपनाने के बाद दो और संपत्तियों पर पीडीए का बुलडोजर चल सकता है।
बता दें कि विधायक विजय मिश्रा पर 70 से अधिक मुकदमें प्रयागराज, भदोही समेत अन्य जनपदों में दर्ज हैं। विधायक 2010 में वर्तमान में कैबिनेट मंत्री मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी पर हुए रिमोट बम से हमले में भी आरोपी हैं।