Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बाहुबली अतीक अहमद के करीबी मुबारक के बहुमंजिला मकान को पीडीए ने किया ध्वस्त

Ateek Ahmed

अतीक अहमद के करीबी मुबारक का मकान पीडीए ने किया ध्वस्त

गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद के नजदीकी मुबारक का करेली स्थित तीन मंजिले अवैध मकान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने आज ध्वस्त कर दिया।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि करेली क्षेत्र के बख्शी मोढ़ा इलाके में पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबी मुबारक की अवैध तीन मंजिला मकान को गिराने के लिए पीडीए के अधिकारी पुलिस बल के साथ साथ मौके पर पहुंचे और मकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू की ।

पत्नी की गोली मारकर की हत्या, सास को किया घायल, आरोपी पति गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि इस मकान का नक्शा पास नहीं होने के कारण ध्‍वस्‍तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। करीब 300 से 400 वर्ग क्षेत्रफल में बने मुबारक के मकान को गिराने के पहले प्राधिकरण द्वारा लाए गए मजदूरों ने सामान को बाहर निकलवाया। उसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की गयी।

गौरतलब है कि प्रयागराज में माफिया के खिलाफ कार्रवाई का क्रम जारी है। पूर्व सांसद अतीक अहमद, राजेश यादव, दिलीप मिश्रा,बच्चा पासी समेत कई लोगों की अवैध अचल संपत्तियों के खिलाफ पहले पीडीए द्वारा ध्वस्त कराया गया है।

दर्दनाक हादसा: बिस्तर में आग लगने से मासूम भाई-बहन की मौत

अतीक अहमद के कई रिश्‍तेदारों और नजदीकी लोगों ने भी अवैध अचल संपत्ति बना रखी थी। अधिकांश मकान आदि पीडीए ने तोड़ दिए हैं और कई तोड़े जा रहे हैं।

Exit mobile version