कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर सैफुद्दीन सोज ने पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और अन्य की रिहाई की मांग करते हुए गुरुवार को कहा कि दर्जनों मुख्यधारा के नेताओं को बिना किसी कसूर के जेल में रखने का कोई औचित्य नहीं है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री सोज़ ने एक बयान में कहा, “ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा को अवैध रूप से कैद किया गया है। ”
कांग्रेस विधायक नारायण राव का कोविड-19 से निधन, पार्टी में शोक की लहर
गत वर्ष पांच अगस्त को कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को समाप्त किये जाने के बाद से घर में ही नजरबंद रहे और हाल ही में आजाद किये गये श्री सोज ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) प्रशासन दर्जनों मुख्यधारा के नेताओं को जेल में डालने का औचित्य क्या था, यह समझा नहीं सकता।
उन्होंने कहा,“ प्रशासन के लिए यह शर्म की बात है कि महबूबा मुफ्ती असंवैधानिक रूप से जेल में हैं।”
श्रीनगर में आतंकियों ने एडवोकेट बाबर कादरी की गोली मारकर की हत्या
उन्होंने उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से सुश्री मुफ्ती को रिहा करने की मांग की।