Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आठवीं की छात्रा के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई, परिजनों ने पुलिस कमिश्नर से लगाई न्याय की गुहार

Lucknow Police Commissioner DK Thakur,

Lucknow Police Commissioner DK Thakur

लखनऊ। मोहनलालगंज के सिसेण्डी चौकी का एक मनमानी भरा कारनामा सामने आया हैं। जमीनी विवाद में सिसेण्डी पुलिस ने जांच पड़ताल किए बिना ही चौकी इंचार्ज ने आठवीं की छात्रा पर भी शान्तिभंग की कार्रवाई कर डाली।

कोर्ट की नोटिस में नाबालिग बेटी का नाम शामिल देखकर परिवारीजन भी हैरत में हैं। शिकायत के बावजूद भी पुलिस अधिकारियों ने एक नहीं सुनी लिहाजा नाबालिग छात्रा को भी कोर्ट में हाजिर होकर मुचलका भरना पड़ा है। उधर पुलिस की कार्रवाई का विरोध जता रहे परिवारीजन ने कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई है।

मोहनलालगंज के इमलिहाखेड़ा गांव में जमीनी विवाद को लेकर निरोधात्मक कार्रवाई के दौरान सिसेण्डी चौकी पुलिस ने आठवीं की छात्रा से भी शान्तिभंग की आशंका जता दी और बालिका को मुजरिम बना डाला। जांच-पड़ताल किए बिना ही पुलिस ने नाबालिग छात्रा पर भी शान्तिभंग की कार्रवाई कर उसे मुल्जिम ठहरा दिया।

घर का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाए लाखों के जेवरात, पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट

कोर्ट से नोटिस मिलने के बाद छात्रा पर हुई कार्रवाई को लेकर परिवारीजन पुलिस की कार्रवाई का विरोध जता रहे हैं। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिसकर्मियो से भी, लेकिन सुनवाई नहीं होने पर कोर्ट से छात्रा पर की गई कार्रवाई वापस लेने की मांग की है। फिलहाल छात्रा का मुचलका भरा दिया गया है।

यही नहीं परेशान परिजनों ने मामले में पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को भी शिकायत भेजकर मामले की बिना जांच छात्रा पर शांतिभंग की कार्यवाही करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग की है।

Exit mobile version