Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पैरों का कालापन कर रहा है शर्मिंदा, इन आसान तरीकों से करें साफ

Pedicure

Pedicure

चेहरे के साथ ही हाथ-पैरों की सफाई भी जरूरी होती है। गर्मियां शुरू हो चुकी हैं तो मोजे-जूते अंदर रख दिए होंगे। लेकिन पैरों को अगर साफ और टैन फ्री नहीं किया तो सुंदर फुटवियर भी भद्दे नजर आने लगेंगे। अगर आपके पैरों में भी कालापान दिख रहा है तो इन्हें दूर करने के लिए घर के सस्ते सामानों से सफाई करना सीख लें।

पैरों का कालापन दूर करने के लिए पेडिक्योर (Pedicure)

पैरों में कालापन और गंदगी दिख रही है तो इसे साफ करने के लिए बस कुछ चीजों की जरूरत होती है। जिनकी मदद से स्टेप बाई स्टेप पैरों को चमका सकते हैं। बस फॉलो करें ये आसान से स्टेप।

-सबसे पहले किसी बाल्टी में गुनगुना पानी भर लें। फिर उसमे एक चम्मच नमक और एक नींबू का रस डाल दें।

-साथ ही एक चम्मच शैंपू या बॉडी वॉश डालकर घोल लें।

-अब इस पानी में पैर को पंद्रह मिनट तक डुबोकर रखें और फिर अच्छी तरह से पोंछ लें।

-फिर पैरों में एलोवेरा जेल लगाएं। दो मिनट मसाज करें।

-रेजर लें और पैरों पर हल्के हाथों से चलाएं। इससे डेड स्किन पूरी तरह से निकल जाती है।

-मुल्तानी मिट्टी को पानी में घोलकर पैक बना लें और पैरों में लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें।

-जब ये सूख जाए तो गीले कपड़े से पोछ कर साफ कर दें।

-पूरा पैर फिर से चमकने लगेगा और सारी टैनिंग साफ हो जाएगी।

Exit mobile version