नई दिल्ली। अमेरिका की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी पेगुला (Pegula) ने मैड्रिड ओपन (Madrid Open) के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। देर रात खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में पेगुला (Pegula) ने स्विट्जरलैंड की जिल टेकमैन को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।
‘IWL’ में सेतु एफसी ने ओडिशा को 4-0 से दी मात
पेगुला (Pegula) को अपनी पहली मुलाकात में 35वीं रैंकिंग की टेकमैन को हराने में एक घंटे और 21 मिनट का समय लगा। मैच में जेसिका का दबदबा था क्योंकि उन्होंने प्रत्येक सेट की शुरुआत जोरदार तरीके से की, पहले सेट में 3-0 और दूसरे सेट में उन्होंने 2-0 से बढ़त बनाई और फिर टेकमैन को कोई मौका नहीं देते हुए दोनों सेट आसानी से जीतते हुए शान से फाइनल में प्रवेश किया।
पेगुला (Pegula) अब शनिवार के चैंपियनशिप मैच में पहली बार डब्ल्यूटीए 1000 फाइनलिस्ट, आठवीं वरीय जेब्योर (Jabeur) का सामना करेंगी। जेब्योर (Jabeur) ने गुरुवार को सेमीफाइनल में एकातेरिना एलेक्जेंड्रोवा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
पेगुला (Pegula) और जेब्योर (Jabeur) दोनों के लिए,मैड्रिड ओपन (Madrid Open) डब्ल्यूटीए 1000 टूर्नामेंट का पहला फाइनल होगा जिसमें वे खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।