Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अब गाड़ियों पर जाति सूचक शब्द लिखवाना पड़ेगा भारी, योगी सरकार ने तय किया जुर्माना

Caste Indicator words

Caste Indicator words

लखनऊ। वाहनों पर जातिसूचक (Caste Indicator) शब्द लिखवाना अब भारी पड़ेगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर परिवहन विभाग अभियान चलाकर ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करेगा। पांच हजार रुपये का जुर्माना किया जाएगा तथा रौब गांठने पर गाड़ी तक सीज की जा सकती है। लखनऊ में अब तक ऐसे 41 वाहनों पर कार्रवाई हो चुकी है।

दरअसल, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने वाहनों पर जातिसूचक (Caste Indicator)  शब्दों को लेकर हाल ही में सख्त निर्देश दिए हैं। इसके बाद अब परिवहन विभाग और यातायात पुलिस जातिसूचक शब्द लिखे वाहनों पर कार्रवाई की तैयारी में लगी है। भारत सरकार की ओर से प्रदेश सरकार को साल 2020 में कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया था।

इसके बाद दिसंबर 2020 में परिवहन विभाग के अपर परिवहन आयुक्त (प्रशासन) ने प्रवर्तन अधिकारियों के लिए एक आदेश जारी कर कार्रवाई के लिए कहा था। इसी क्रम में लखनऊ आरटीओ की ओर से वर्ष 2021 में 41 वाहनों का चालान किया गया, जिन पर जातिसूचक (Caste Indicator)  शब्द लिखे थे।

यूपी पुलिस में 52 हजार पदों के लिए सिपाही भर्ती प्रक्रिया शुरू

इसके बाद यह कार्रवाई सुस्त हो गई और फिर से जातिसूचक शब्दों का प्रयोग बढ़ गया था। अधिकारी बताते हैं कि मोटर वाहन अधिनियम के मुताबिक नंबर प्लेट पर नंबर के अलावा कुछ भी नहीं लिखा जा सकता है, अगर वाहन स्वामी ऐसा करते हैं तो फिर चालान की कार्रवाई की जाती है।

Exit mobile version