उत्तर प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री एवं उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के दिशा-निर्देशन में आम जनता के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं को संचालित करते हुए लाभान्वित करने का काम किया जा रहा है। सहकारिता के माध्यम से किसानों को कृषि कार्य हेतु ऋण उपलब्ध कराते हुए लाभान्वित करने का काम किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गांव, गरीब, किसान, मजदूर को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने का काम किया जा रहा है।
यह बातें सहकारिता मंत्री वर्मा ने आज कृषि सहकारी स्टाफ प्रशिक्षण संस्थान इन्दिरा नगर लखनऊ में उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक लि0 लखनऊ की 07 नई शाखाओं, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिला सहकारी बैंकों से सम्बद्ध प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों में कृषि अवस्थापना निधि योजना के तहत 06 जिला सहकारी बैंकों से सम्बद्ध 102 प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों, 18 जिला सहकारी बैकों की लगभग 298 प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के गोदामों का शिलान्यास, एवं राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम से वित्त-पोषित एकीकृत सहकारी विकास परियोजना के अन्तर्गत 111 गोदामों का लोकापर्ण तथा उ0प्र0 कोऑपरेटिव बैंक की 15 ए0टी0एम0 वैन को हरी झन्डी दिखाकर रवाना करने के उपरान्त कहीं। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक की ए0टी0एम0 वैन के संचालन से बैंकिंग सेवा ग्रामीण क्षेत्र में आम जन मानस को आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।
श्री वर्मा ने कहा कि गोदामों के बन जाने से खाद्यान्न सामग्री को सुरक्षित ढंग से रखा जा सकेगा। भण्डारण की व्यवस्था और बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार, राज्य सरकार एवं नाबार्ड द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिला सहकारी बैकों से सम्बद्ध प्राथमिक कृषि ऋण सहकरी में कृषि अवस्थापना निधि (ंपरियोजनान्तर्गत एवं राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (दबकब) से वित्त-पोषित एकीकृत सहकारी विकास परियोजना (पबकच) क अन्तर्गत तैयार किये जा रहे गोदामों से सीधा लाभ प्रदेश के लाखों किसानों को मिलेगा तथा इससे प्रदेश के किसानों उत्पादन किये जा रहे खाद्यान का रख रखाव बेहतर ढ़ग से हो सकेगा। साथ ही कृषकों की आय बढ़ाने के प्रयासों के लिए और अधिक बल मिलेगा।
इंटर कालेज में पहुंची स्वाती सिंह में दिखी अध्यापक के साथ ममता की भी झलक
इस अवसर पर सहकारिता राज्यमंत्री डॉ0 संगीता बलवंत ने कहा कि सहकारिता विभाग आम जनता से जुड़ा हुआ है। आम जनता का विकास प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की प्रशंसा आम जनता कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सहकारिता विभाग को जिम्मेदारी दी गई है। उ0प्र0 कोऑपरेटिव बैंक की जो 16 कमजोर बैंक हैं उनको अन्य कोऑपरेटिव बैंक के बराबर लाने के लिए बेहतर कार्य करने का प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज व एक्सप्रेस-वे सहित आदि विभिन्न कल्याणकारी कार्य करते हुए आम जन-मानस को लाभान्वित किया जा रहा है।
उ0प्र0 कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन तेजवीर सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की ओर अग्रसर है सहकारिता विभाग। नाबार्ड का पूरा सहयोग सहकारिता को मिलता है। सहकारी समितियों के प्रति आम जनता का विश्वास बढ़ा है। उ0प्र0 कोऑपरेटिव बैंक ए0टी0एम0 वैन के माध्यम से घर-घर बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव सहकारिता बी0एल0 मीणा, विशेष सचिव सहकारिता श्रीमती बी0 चन्द्रकला, विधायक विकास गुप्ता, नाबार्ड के सी0जी0एम0 डी0एस0 चौहान, यूपीसीबी के एमडी अरूण मिश्रा सहित अन्य सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा निदेशक, संचालक मण्डल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।