Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हुमा कुरैशी संग अवंतिका दसानी का ‘मिथ्या’ में दिखा दमदार अभिनय

Mithya

Mithya

मुंबई|  शुक्रवार को रोहन सिप्पी द्वारा निर्देशित वेब सीरीज (web series) ‘मिथ्या’ ( Mithya ) ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो गई है। दर्शकों को इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर डार्क वेब सीरीज (web series) का बेसब्री से इंतजार था। इस सीरीज की कहानी अभिनेत्री हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) और अवंतिका दसानी के इर्द-गिर्द ही घूमती है। ओटीटी पर उपलब्ध इस वेब सीरीज (web series) को अगर आप इस वीकेंड देखने का मन बना रहे हैं, तो उससे पहले यहां दिए गए सोशल मीडिया रिव्यू को जरूर पढ़ लें|

Amazon Prime Video पर फरवरी महीने में आ रही हैं ये खास फिल्में और Web Series

ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज ‘मिथ्या’ ( Mithya ) अब स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है। काफी समय से हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की सीरीज दर्शकों के बीच चर्चा का विषय रही है। इस थ्रिलर ड्रामा सीरीज़ में हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने डार्जलिंग के एक कॉलेज के प्राेफेसर जूही अधिकारी का किरदार निभाया है। वहीं अवंतिका दसानी (Avantika Dasani) अमीर बाप की बिगड़ी बेटी का किरदार निभाते हुए नजर आ रही हैं, जो जूही अधिकारी के ही कॉलेज में दाखिला लेजी है।

कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब जूही एक लेख के लिए अपनी ही विद्यार्थी रिया पर नकल करने का इलजाम लगाती हैं। इसी बीच एक हत्या होती है और साजिशों का दौर शुरू हो जाता है। यह हत्या किसी और की नहीं बल्कि जूही के पति नील अधिकारी उर्फ परमब्रत की होती है। साजिशों के घेरे में जूही और रिया दोनों ही फंस जाते हैं। लेकिन सीरीज के अंत में असली कातिल का पता चल जाता है।

Ashutosh Rana plays the Mughal emperor Aurangzeb in webseries

शुक्रवार यानी आज हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की सीरीज ( Mithya ) ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। कई प्रशंसक ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ प्रशंसकों का मानना है कि इस वीकेंड के लिए यह ओटीटी पर उपलब्ध सबसे अच्छा कंटेंट है। वहीं कुछ यूजर्स सीरीज में हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) के दमदार अभिनय की तारीफ कर रहे हैं। प्रशंसकों ने अभिनेत्री अवंतिका दासानी (Avantika Dasani) के प्रदर्शन की भी सराहना की और कहा कि उन्होंने श्रृंखला के साथ काव्यात्मक न्याय किया है। दूसरी ओर, कुछ प्रशंसक श्रृंखला से असंतुष्ट दिखे। उन्होंने लिखा कि यह सीरीज बहुत खराब है। वहीं कुछ ने लिखा कि धीरे-धीरे बॉलीवुड में बदलाव आ रहा है। अब ओटीटी पर मौजूद सीरीज में से ज्यादातर में महिलाओं को मुख्य भूमिका में लिया जा रहा है।

जूही अधिकारी की भूमिका निभाने वाली हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) के अलावा, शो के अन्य कलाकारों में के|सी| आनंद त्यागी के रूप में शंकर, आसिफ रेजा खान, रजित कपूर, नील अधिकारी के रूप में परमब्रत चट्टोपाध्याय, विशाल के रूप में इंद्रनील सेनगुप्ता, राजगुरु के रूप में समीर सोनी और रिया के रूप में अवंतिका दासानी हैं।

अभिनेत्री हुमा कुरैशी की वेब सीरीज ‘महारानी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

इस थ्रिलर ड्रामा सीरीज़ में हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने डार्जलिंग के एक कॉलेज के प्राेफेसर जूही अधिकारी का किरदार निभाया है। वहीं अवंतिका दसानी (Avantika Dasani) अमीर बाप की बिगड़ी बेटी का किरदार निभाते हुए नजर आ रही हैं, जो जूही अधिकारी के ही कॉलेज में दाखिला लेजी है। शुक्रवार को रोहन सिप्पी द्वारा निर्देशित वेब सीरीज (web series) ‘मिथ्या’ ( Mithya ) ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो गई है। दर्शकों को इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर डार्क वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार था। इस सीरीज की कहानी अभिनेत्री हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) और अवंतिका दसानी के इर्द-गिर्द ही घूमती है। ओटीटी पर उपलब्ध इस वेब सीरीज को अगर आप इस वीकेंड देखने का मन बना रहे हैं, तो उससे पहले यहां दिए गए सोशल मीडिया रिव्यू को जरूर पढ़ लें|कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब जूही एक लेख के लिए अपनी ही विद्यार्थी रिया पर नकल करने का इलजाम लगाती हैं। इसी बीच एक हत्या होती है और साजिशों का दौर शुरू हो जाता है। यह हत्या किसी और की नहीं बल्कि जूही के पति नील अधिकारी उर्फ परमब्रत की होती है।

Exit mobile version